यूपी स्कालरशिप 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया गया है। जो भी छात्र यूपी के किसी भी प्राइवेट सरकारी स्कूल में अध्यन कर रहे है सभी छात्र अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते है। यूपी स्कालरशिप कक्षा 9वीं से 12वीं व यूजी पीजी सभी कोर्स हेतु हर वर्ष आवेदन लिया जाता है। छात्र फ्रेश और रिन्यूअल हेतु अपना आवेदन करते है, वर्तमान में यूपी स्कालरशिप पूर्वदशम और दशमोत्तर यानि 9वीं 10वीं व 11वीं 12वीं के लिए आवेदन चल रहा है। यदि इन कक्षा के विद्यार्थी है। यहाँ बताये गए नियमो का पालन करते हुए सफलतापूर्वक आवेदन पूर्ण कर सकते है।
UP Scholarship Registration 2025-26
यूपी स्कालरशिप कक्षा 9वीं 10वीं हेतु रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 2 जुलाई 2025 से 30 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। और कक्षा 11वीं 12वीं हेतु आवेदन करने की तिथि 10 जुलाई 2025 से 20 दिसंबर 2025 निर्धारित है। इस बीच अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए छात्रों को महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी पूरा विवरण डिटेल निचे बताया गया है। अभ्यर्थी यहाँ से ही अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से जुडी हर इनफार्मेशन यहाँ सटीक तरिके से बतायी गयी है। जिसे जानने हेतु इस लेख में अंत तक बने रहे।
UP Scholarship Registration 2025-26-Highlight
आर्टिकल नाम | UP Scholarship Registration 2025-26 |
योजना नाम | छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली |
9th 10th आवेदन तिथि | 2 जुलाई से 30 अक्टूबर |
11th 12th आवेदन तिथि | 10 जुलाई से 20 दिसंबर |
रजिस्ट्रेशन प्रकार | ऑनलाइन |
सत्र | 2025-26 |
आधिकारिक वेबसाइट | scholarship.up.gov.in |
इसे भी पढ़े –
यूपी स्कालरशिप पात्रता 2025-26 (Eligibility)
- सबसे पहले विद्यार्थी को उत्तर प्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल कॉलेज में एडमिशन होना चाहिए।
- कक्षा 9वीं से 12वीं यूजी पीजी किसी कोर्स के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।
- एससी एसटी केटेगरी के छात्रों की सालाना आय 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- ओबीसी जनरल केटेगरी के स्टूडेंट की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- स्टूडेंड का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक से लिंक होना जरुरी है।
यूपी स्कालरशिप जरुरी दस्तावेज 2025-26 (Document)
- स्टूडेंट का आधार कार्ड।
- 10वीं 12वीं की मार्कशीट।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- बैंक अकाउंट।
- माता पिता का आय प्रमाण पत्र।
- पिछले वर्ष का रिजल्ट।
- जाति प्रमाण पत्र।
- स्कूल कॉलेज से फीस रशीद।
यूपी स्कालरशिप प्री मैट्रिक आवेदन अंतिम तिथि – (Pre Matric Registration Last Date)
आवेदन तिथि | 02/07/2025 |
आवेदन अंतिम तिथि | 30/10/2025 |
फाइनल सबमिट करने की अंतिम तिथि | 31/10/2025 |
हार्ड कॉपी स्कूल कॉलेज में जमा करने की अंतिम तिथि | 04/11/2025 |
स्कालरशिप भेजे जाने की तिथि | 31/12/2025 |
यूपी स्कालरशिप पोस्ट मैट्रिक आवेदन अंतिम तिथि – (Post Matric Registration Last Date)
आवेदन तिथि | 02/07/2025 |
आवेदन अंतिम तिथि | 30/10/2025 |
फाइनल सबमिट करने की अंतिम तिथि | 31/10/2025 |
हार्ड कॉपी स्कूल कॉलेज में जमा करने की अंतिम तिथि | 04/11/2025 |
स्कालरशिप भेजे जाने की तिथि | 31/12/2025 |
यूपी स्कालरशिप पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट के आलावा आवेदन की अंतिम तिथि – (Post Matric Other Than Intermididate Registration Last Date)
आवेदन तिथि | 10/07/2025 |
आवेदन अंतिम तिथि | 20/12/2025 |
फाइनल सबमिट करने की अंतिम तिथि | 20/12/2025 |
हार्ड कॉपी स्कूल कॉलेज में जमा करने की अंतिम तिथि | 24/12/2025 |
स्कालरशिप भेजे जाने की तिथि | 24/01/2026 |
यूपी स्कालरशिप ओटीआर आवेदन कैसे करे – (OTR Registration)
- Step.1 यूपी स्कालरशिप पोर्टल, scholarship.up.gov.in पर विजिट करे।
Step.2 ओटीआर पंजीकरण करे पर क्लिक करे।
- Step.3 टर्म कंडीशन एग्री करे और प्रोसेस पर क्लिक करे।
Step.4 वर्ग जाति समूह मोबाइल नंबर भरने के बाद कैप्चा भरे और ओटीपी भेजे पर क्लिक करे।
- Step.5 मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जायेगा जिसे भरे और कैप्चा भरे अंत में वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करे।
- Step.6 ई केवाईसी हेतु आधार नंबर और कैप्चा भरे, सबमिट पर क्लिक करे।
- Step.7 डिजिलॉकर खुल जायेगा, जिसमे मोबाइल नंबर या आधार सलेक्ट करके उसे दर्ज करे।
- Step.8 मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जायेगा, जिसे फील करके सबमिट करे।
- Step.9 सिक्योरिटी पीन डालें और सबमिट पर क्लिक करे।
- Step.10 नए पेज पर आधार के सामने क्लिक करे और निचे अल्लॉव करे।
- Step.11 ई केवाईसी मुख्य पेज आ जायेगा, अपनी डिटेल मिलाये वेरीफाई e-kyc पर क्लिक करे।
- Step.12 ओटीपी रिसीव होगा उसे फील करके वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करे ई केवाईसी पूर्ण हो जाएगी।
- Step.13 final OTR- पिता का नाम, माता का नाम, ईमेल, और भरके फाइनल सबमिट कर दें।
यूपी स्कालरशिप फ्रेश 2025 आवेदन कैसे करे (Registration Process)
- Step.1 सबसे पहले यूपी स्कालरशिप की सामान वेबसाइट पर विजिट करे।
- Step.2 यहाँ Student वाले लिंक पर New Registration पर क्लिक करे।
- Step.3 जिस कोर्स कक्षा हेतु आवेदन करना चाहते, उस पर क्लिक करे , जैसे Prematric, Postmatric,Postmatric Other Then Intermidiate etc.
- Step.4 ओटीआर नंबर भरे और सबमिट पर क्लिक करे।
- Step.5 जिले का नाम, शिक्षा, शिक्षण संस्थान वर्ग जाती आदि डिटेल भरे।
- Step.6 पासवर्ड क्रिएट करे, कैप्चा फील करके प्रोसीड रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा।
Login Process –
- Step.7 रजिस्ट्रेशन होने के बाद पुनः होम पेज पर आये स्टूडेंट लिंक में Fresh Login पर क्लिक करते हुए अपने कक्षा कोर्स लिंक पर क्लिक करे।
- Step.8 स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन नंबर ओटीआर नंबर, पासवर्ड कैप्चा कोड भरकर सबमिट करदे।
- Step.9 इस प्रकार सफलतापूर्वक लॉगिन होने के बाद छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पर क्लिक करे।
- Step.10 व्यक्तिगत विवरण – में हाई स्कूल का प्राप्तांक, हाई स्कूल पूर्णाक, अन्य डिटेल सही सही भरकर कैप्चा फील करके सबमिट करे (अपने कक्षा अनुसार)
- Step.11 लॉगिन पेज में आये, यदि फॉर्म में कोई गलती है तो संशोधित पर क्लिक करके सही कर सकते है। अन्यथा आगे बढे।
- Step.12 आयु एवं जाति प्रमाणीकरण करे पर क्लिक करे, यहाँ आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म संख्या दर्ज करे, व आय प्रमाण पत्र क्रमांक दर्ज करे, कैप्चा भरकर सबमिट करदे।
- इस प्रकार आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण हो जायेगा।
- Step.13 जाँच हेतु आवेदन प्रिंट पर क्लिक करके प्रिंट निकाल ले और अपने कॉलेज संस्था में फॉर्म जाँच कराते हुए अंत में फाइनल लॉक करना होगा।
यूपी स्कालरशिप रिन्यूअल रजिस्ट्रेशन कैसे करे – (Renewal Registration)
रिन्यूअल रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है –
- यूपी स्कालरशिप के वेबसाइट पर आना होगा।
- स्टूडेंट विकल्प पर लॉगिन रिन्यूअल पर क्लिक करके जिस कक्षा के है उस पर क्लिक करे।
- रजिस्ट्रेशन संख्या, ओटीआर नंबर पासवर्ड, कैप्चा भरे सबमिट करदे।
- लॉगिन होने के बाद थ्री डॉट पर क्लिक करे
- आवेदन प्रिंट निकाल कर कॉलेज स्कूल में जमा करे।
UP Scholarship Registration 2025-26 FAQ’S
Q.1 यूपी स्कालरशिप रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
Ans- अधिकृत वेबसाइट Scholarship.up.in पर आये।
Q.2 यूपी स्कालरशिप के लिए आवेदन कौन कर सकते है?
Ans- यूपी में अध्यन कर रहे अभ्यर्थी।
महत्वपूर्ण लिंक |
नया आवेदन डायरेक्ट लिंक | Click Here |
फ्रेश लॉगिन (प्री मैट्रिक स्टूडेंट) | Click Here |
फ्रेश लॉगिन (पोस्ट मैट्रिक स्टूडेंट) | Click Here |
Fresh Other Then Intermidiate (Link Activate Soon) | Click Here |
रिन्यूअल लॉगिन (प्री मैट्रिक स्टूडेंट) | Click Here |
रिन्यूअल लॉगिन (पोस्ट, मैट्रिक स्टूडेंट) | Click Here |
रिन्यूअल लॉगिन (पोस्ट मैट्रिक Other Then Intermidiate) | Click Here |
Koshala Prabaha | Click Here |
Official website | Click Here |