UP Scholarship 2024-25 Registration Link Activate: पिछले वर्ष की स्कालरशिप न पाने वाले छात्रों हेतु आवेदन शुरू, ऐसे करे आवेदन

यूपी स्कालरशिप पिछले वर्ष स्कालरशिप से वंचित रह गए छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ चुकी है। और अब जितने भी अभ्यर्थी पिछले वर्ष की स्कालरशिप पाने से वंचित रह गए थे ऐसे छात्रों को स्कालरशिप देने हेतु यूपी स्कालरशिप पिछले वर्ष का पोर्टल पुनः खोला जा चूका है जो भी कंडीडेट पिछले वर्ष की स्कालरशिप दुबारा पाना चाहते है। इसके लिए पुनः आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जिसके लिए सभी पिछले वर्ष स्कालरशिप से वंचित रह गए छात्र तुरंत आवेदन करके स्कालरशिप का बेनिफिट प्राप्त कर सकते है। यूपी स्कालरशिप 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया एक तरफ शुरू है। दूसरी तरफ सरकार के फैसले से पिछले वर्ष का भी आवेदन प्रारम्भ कर दिया गया है। जिसके लिए आवेदन यहाँ से कर सकते है।

UP Scholarship 2024-25 Registration Link Activate

यूपी स्कालरशिप 2024-25 के लिए पुनः आवेदन शुरू हो चूका है। जिसका डायरेक्ट लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है। जिसके लिए कंडीडेट ऑफिसियल वेबसाइट के मदद से आवेदन कर सकते है। यूपी स्कालरशिप पिछले वर्ष हेतु आवेदन करने के लिए पोर्टल 27 अक्टूबर से खोला गया है। और इसके लिए केवल 4 दिन तक ही आवेदन लिया जायेगा। फिर पोर्टल 31 अक्टूबर को बंद कर दिया जायेगा। जिला समाज कल्याण के तरफ पिछले वर्ष स्कालरशिप पाने हेतु आवेदन करने के लिए पात्रता क्या निर्धारित किया गया है। स्टूडेंट पिछले वर्ष की स्कालरशिप के लिए आवेदन कैसे कर सकते है। और पिछले वर्ष स्कालरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के खाते में स्कालरशिप कब आएगी आइये डिटेल से जानते है।

UP Scholarship 2024-25 Registration -Overview

योजना यूपी स्कालरशिप
कोर्स पोस्टमैट्रिक स्टूडेंट
रजिस्ट्रेशन डेट 27 अक्टूबर 2025
लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2025
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
राज्य उत्तर प्रदेश
कैटेगरी योजना
ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in

UP Scholarship 2024-25 Latest News

यूपी स्कालरशिप 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो चूका है, जितने भी छात्र पिछले वर्ष की रुकी स्कालरशिप को पाना चाहते है। सभी कंडीडेट जल्द फॉर्म को फील कर सकते है। क्योकि यह आवेदन केवल 4 दिनों तक ही चलने वाला है। इसके बाद पोर्टल बंद हो जायेगा, यूपी स्कालरशिप का पोर्टल खुलने के बाद 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। इसके बाद वांछित संलग्नकों सहित आवेदन प्रिंट अपने कॉलेज में जमा करना होगा। जिसकी अंतिम तिथि 1 नवंबर 2025 है।  जो भी छात्र पिछले वर्ष की स्कालरशिप पाना चाहते है। बिना समय गवाए जल्द से जल्द अपना आवेदन कर सकते है।

UP Scholarship 2024-25 New Registration Important Date

पिछले वर्ष की स्कालरशिप हेतु विभाग के तरफ से महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार है।

आवेदन शुरू होने की तिथि 27 अक्टूबर 2025
आवेदन अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025
प्रिंट आउट निकालने की तिथि 1 नवंबर 2025
हार्ड कापी वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा करने की तिथि 1 नवंबर 2025
कॉलेज द्वारा ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 02 नवंबर 2025
एन०आई०सी० द्वारा स्क्रूटनी करने की तिथि 03-07 नवंबर तक
करेक्शन पोर्टल खुलने की तिथि 08 11 नवंबर
स्टूडेंट के द्वारा सही आवेदन को जमा करने और कॉलेज द्वारा पुनः अग्रसारित करने की तिथि 12 नवंबर 2025
स्कालरशिप भेजे जाने की तिथि 28 नवंबर 2025

यूपी स्कालरशिप पिछले वर्ष की स्कालरशिप कब आएगी 2024-25 Scholarship Payment Release Date

जो भी अभ्यर्थी पिछले वर्ष के लिए स्कालरशिप का फॉर्म फील कर रहे है। ऐसे अभी छात्रों के खाते में स्कालरशिप का पेमेंट भेजे जाने की तिथि भी जारी हो चुकी है, और सभी छात्रों के खाते में पिछले वर्ष की स्कालरशिप 28 नवंबर 2025 से भेजी जानी शुरू कर दी जाएगी, छात्र अपने स्कालरशिप को आने प्रतीक्षा करे। स्कालरशिप भेजे जाने के बाद पेमेंट स्टेटस के माध्यम से अपने स्कालरशिप का पेमेंट चेक कर सकेगी।

UP Scholarship 2024-25 : पिछले वर्ष स्कालरशिप के लिए आवेदन कौन कर सकता है।

यूपी स्कालरशिप पिछले वर्ष स्कालरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है, लेकिन इस स्कालरशिप के लिए कौन कौन से छात्र आवेदन कर सकते है निचे समझे –

  • पिछले वर्ष स्कालरशिप के लिए पोस्टमैट्रिक 11वीं 12वीं यूजी पीजी किसी कोर्स में अध्यन कर रहे छात्र ही आवेदन कर सकेंगे।
  • जिनके फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए थे, जिनका रिजल्ट डिक्लेअर नहीं किया गया था। कॉलेज से मास्टर डाटा अग्रसारित नहीं किया गया था। ऐसे सभी छात्र आवेदन कर सकते है। 

UP Scholarship 2024-25 New Registration कैसे करे?

ऐसे  करना होगा नई रजिस्ट्रेशन

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल scholarship.up.gov.in पर क्लिक करे।
  • नई रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
  • यहाँ जिला, जाति स्टूडेंट नाम हाई स्कूल आदि डिटेल सही सही भरे
  • कैप्चा को भरे और जेनेरेट ओटीपी पर क्लिक करे।
  • ओटीपी फील करके सबमिट करदे इस प्रकार नई रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा।

UP Scholarship 2024-25 Registration कैसे करे ?

यूपी स्कालरशिप पिछले वर्ष स्कालरशिप से छूटे छात्र ऐसे करे आवेदन ?

  • सबसे पहले scholarship.up.gov.in पर विजिट करे।
  • स्टूडेंट कार्नर 2024-25 लिंक पर क्लिक करे फ्रेश रिन्यूअल पर क्लिक करके पोस्टमैट्रिक स्कालरशिप लिंक पर क्लिक करे।
  • लॉगिन डिटेल फील करके। लॉगिन हो जाए, और सबमिट पर क्लिक करे
  • लॉगिन होने बाद थ्री डॉट पर क्लिक करके सबसे पहले डिजिलॉकर सत्यापन करे।
  • छात्रवृति हेतु आवेदन पत्र भरे पर क्लिक करे, और सम्पूर्ण डिटेल भरे,
  • फोटो प्रपत्र अपलोड करे।
  • यदि फॉर्म कोई गलती है तो आवेदन संशोधित पर क्लिक करके सही कर सकते है।
  • इसके बाद आय जाती प्रामणीकरण पर क्लिक करके। जारी डिटेल फील करे।
  • इसके बाद फॉर्म का प्रिंट अपने कॉलेज में जमा कर सकते है।

UP Scholarship 2024-25 Registration Link Activate FAQ’S

Q.1 UP स्कालरशिप 2024-25 रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि क्या है।

Ans- यूपी स्कालरशिप रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 है।

Q.2 UP Scholarship 2024-25 Registration कैसे करे ? 

Ans- ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in से करे ?

IMPORTANT LINK 
New Registration Link Click Here
Fresh Login (Post Matric Other Then Intermidiate) Click Here
Renewal Login (Post Matric Other Then Intermidiate) Click Here
Koshalaprabaha Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top