PM Kisan Yojana 21th Installment Date Jari: ख़ुशख़बरी इन राज्यों में जारी हुई 21वीं क़िस्त 2000 रूपये, बचे राज्यों में इस दिन जारी होंगे पैसे ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पेमेंट हर 4 महीने पर भेजी जाती है। जैसा की आपको पता होगा अभी हालही में अगस्त महीन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं क़िस्त भेजी गई थी। जिसके बाद से ही सभी लाभार्थी अपने 21वीं क़िस्त का इंतजार कर रहे थे है इसी बीच कुछ राज्यों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु आवेदन करने वाले लाभर्थियो के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। और प्रधानमंत्री द्वारा कुछ राज्यों में पीएम किसान योजना से जुड़े किसानो के खाते में 21वीं क़िस्त की धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है। लाभार्थी अपने पेमेंट की जाँच स्वयं इस लेख के मदद से कर सकते है।

PM Kisan Yojana 21th Installment Date Jari

पीएम किसान योजना 21 क़िस्त का पेमेंट लाभार्थी के खाते में भेजी जानी शुरू कर दी गई है। हालही में पीएम किसान के ऑफिसियल एक्स अकाउंट पर ट्वीट करके यह जानकारी दी गई की पीएम किसान योजना 21 क़िस्त का पेमंट कुछ राज्यों में आये प्राकृतिक आपदा जैसे –

पंजाब, उत्तराखण्ड, और हिमांचल प्रदेश के कुल 27 लाख लाभार्थी के खाते में 540 करोड़ रूपये की राशि भेजी जा चुकी है। तो ऐसे में यदि आप भी इन राज्यों के किसान है। तो आपको अपने 21 क़िस्त पेमेंट की जाँच तुरंत करनी चाहिए। और अन्य राज्य के लाभार्थी जिन्हे इस योजना का लाभ दिया जाता है। उनके खाते में 21 क़िस्त की राशि कब तक भेजी जाएगी इस लेख में डीटेल से जाने।

PM Kisan Yojana 21th Installment Date 2025-Overview

योजना नाम PM Kisan Samman Nidhi Yojana
सहायता राशि 2000/-
कुल भेजी गई क़िस्त 20 क़िस्त
21th क़िस्त डेट नवंबर
पेमेंट मोड ऑनलाइन डीबीटी
इन राज्यों में भेजी गई 21वीं क़िस्त उत्तराखंड, पंजाब, हिमांचल प्रदेश
देश इंडिया
ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in

PM Kisan Yojana 21th Installment Kab Aayega

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पेमेंट हर 4 महीने पर भेजी जाती है। लेकिन 20वीं क़िस्त के पेमेंट में काफी विलम्ब देखने को मिला था, बता दी 19वीं क़िस्त फरवरी महीने में भेजे जाने के बाद 20वीं क़िस्त जून जुलाई में भेजी जानी थी, लेकिन इस राशि को अगस्त महीने में भेजा गया, और यदि 21वीं क़िस्त की बात करे तो पीएम किसान योजना की 21वीं क़िस्त नवंबर महीने सभी किसानो के खाते में भेजी जा सकती है। किसान भाई अपने 21वीं क़िस्त का इंतजार करे। इसके सम्बन्ध में जैसे ही कोई सुचना मिलती है कोशला प्रबाहा आपको सबसे पहले सूचित करेगा।

PM Kisan Yojana Latest News: किसान योजना ताजा अपडेट 

पीएम किसान योजना पेमंट हालही में 3 राज्यों में भेजा गया है। कृषि मंत्री शिव राज चौहान के तरफ से दिल्ली में पंजाब, उत्तराखंड, हिंमांचल प्रदेश के कुल 27 लाख से अधिक किसानो के खाते में 540 करोड़ रूपये से अधिक धनराशि भेजी गई है। कृषि मंत्री ने इस बात की जानकारी दी प्राकृतिक आपदा के वजह से इन तीन राज्यों में 21वीं क़िस्त का भुगतान पहले किया जा रहा है। तो ऐसे में आप इन तीन राज्यों के किसान है। तो आपको अपने 21वीं क़िस्त का भुगतान हो चूका है। सभी किसान ऑनलाइन माध्यम से अपने पेमेंट की जाँच कर सकते है।

इसे भी पढ़े –

PM Kisan Yojana 21th Installment Date Jari
PM Kisan Yojana 21th Installment Date Jari

पीएम किसान योजना 21वीं क़िस्त इन तीन राज्यों में भेजी गई देखे पूरा विवरण –

पीएम किसान योजना 21वीं क़िस्त का भुगतान प्रकितिक आपदा की वजह से इन तीन राज्यों में सबसे पहले किया गया है जिसका पूरा विवरण तालिका में देखे,

राज्य  भेजी गई राशि टोटल लाभार्थी 
उत्तराखंड 157 करोड़ 07 लाख किसान
हिमांचल प्रदेश 160 करोड़ 08 लाख किसान
पंजाब 223 करोड़ 12 लाख किसान

पीएम किसान योजना पेमेंट न आने पर क्या करे ?

पीएम किसान योजना पेमेंट न मिलने पर सभी किसान भाई या 6 जरुरी काम अवश्य पूरा कर इतना करने के बाद पीएम किसान योजना का पेमंट सभी किसानो के खाते में आने शुरू हो जायेगे।

1. आधार ई केवाईसी पूरा करे।
2. बैंक से आधार लिंक होना अत्यंत जरुरी है। तुरंत चेक करे।
3. बैंक अकाउंट डिटेल वेरीफाई करे।
4. पेंडिंग ज़मीन को दुरुस्त करे।
5. पीएम किसान योजना बेनेफिशरी स्टेटस चेक करे।
6. अपडेट मोबाइल नंबर otps & नोटिफिकेशन से

PM Kisan Yojana 21th Installment Status चेक कैसे करे ?

पीएम किसान योजना 21 क़िस्त का पेमेंट ऐसे कर सकते है। चेक जाने पूरी डिटेल।

  • सबसे पहले सभी किसान भाइयो को ऑफिसियल वेबसाइट  pmkisan.gov.in पर आना होगा।
  • किसान भाई यहाँ know Your Status पर क्लिक करे।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर कैप्चा को सही सही भरे।
  • गेट ओटीपी पर क्लिक कर।
  • मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जायेगा जिसे भरे।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करे। पेमंट स्टेटस आ जायेगा जिसमे 21वी क़िस्त चेक कर सकते है।

PM Kisan Yojana 21th Installment Date Jari FAQ’S

Q.1 पीएम किसान योजना 21th क़िस्त कब आएगी ?

Ans- पीएम किसान योजना 21 क़िस्त नवम्बर महीने में जारी हो सकता है।

Q.2 PM Kisan Yojana 21th Installment स्टेटस  कैसे चेक करे ?

Ans- pmkisan.gov.in से कर सकते है।

IMPORTANT LINK
pm kisan पेमेंट स्टेटस लिंक   Click Here
Koshalaprabaha Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top