पीएम आवास योजना केंद्र सरकार के तरफ से चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके लिए आवेदन प्रत्येक देश के गरीब असहाय झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले नागरिक कर सकते है। पीएम आवास योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया वर्तमान में प्रचलित है। सभी नागरिक आवास योजना की पात्रता को ध्यान में रखते हुए आवेदन पूर्ण कर सकते है। पीएम आवास योजना हेतु आवेदन करने के लिए पहले ऑफलाइन दफ्तर या ग्राम प्रधान के पास चक्कर काटना पड़ता था, हलाकि अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। सभी नागरिक ऑनलाइन माध्यम से ही अपना आवेदन पूर्ण कर सकते है, आवेदन करने पूरी डिटेल्स इस लेख में जाने।
Pm Awas Yojana Registration Start 2025
प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना के लिए आवेदन करने वाले सभी लाभुक को सरकार कुल 1.30 लाख रूपये की धनराशि घर बनने हेतु तीन किस्तों में प्रदान करती है। जिसमे से 1 लाख 20 हजार रूपये मैदानी क्षेत्रों में प्रदान की जाती है तथा पर्वती क्षेत्रों में 1 लाख 30 हजार रूपये की धनराशि केंद्र सरकार देती है।
सभी नागरिक निशुल्क ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले सभी नागरिको का आवेदन सर्वे किया जायेगा, सर्वे के दौरान जो भी कंडीडेट इस इसके लिए पात्र पाए जायेगे उन्हें घर बनाने की धनराशि डायरेक्ट उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। अगर आप भी इस योजना हेतु आवेदन करना चाहते है, आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Pm Awas Yojana Registration 2025-Overview
योजना | प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 |
आर्टिकल | Pm Awas Yojana Registration Start 2025 |
वृत्तीय सहायता राशि | 1 लाख 30 हजार |
आवेदन अंतिम तिथि | दिसंबर 2025 |
आवेदन के प्रकार | ऑनलाइन |
लोकेशन | पुरे भारत में |
वर्ष | 2025 |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmaymis.gov.in |

पीएम आवास योजना शहरी (PMAYU 2025)
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी वर्तमान में 2.0 नाम से संचलित है। इस योजना को प्रधानमंत्री द्वारा 25 जून 2015 को पुरे देश ने लागु किया गया था। पीएम आवास योजना 2.0 के अंतर्गत प्रधांनमंत्री द्वारा अगले 5 वर्षो के अंदर 1 करोड़ घर बनाने का टारगेट रखा गया है। पीएम आवास योजना शहरी के लिए आवेदन शहर में रहने वाले गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार कर सकते है, लाभार्थी शहरी 2.0 की पात्रता निचे पढ़े।
पीएम आवास योजना ग्रामीण 2025 (PMAYG 2025)
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु आवेदन करने के लिए पोर्टल खोला जा चूका है। जितने भी लाभुक इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है दिसंबर 2025 तक सर्वे में हिस्सा ले सकते है। आवास योजना ग्रामीण का सर्वे प्रक्रिया 2028-29 तक बढ़ाया गया। गवर्नमेंट द्वारा ग्रामीण क्षेत्रीय इलाके में रहने वाले लगभग 2 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क घर देने का लक्ष्य रखा गया। आप भी सर्वे हिस्सा लेने के बाद वेरिफिकेशन पूर्ण करके पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ उठा सकते है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण पात्रता 2025 (Eligibility)
- सर्वप्रथम सभी लाभार्थी भारतीय होने चाहिए।
- बेनेफिशरी के पास पहले से किसी भी प्रकार का पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
- घर में कोई भी पुरुष 16–59 वर्ष का नहीं होना चहिए।
- बीपीएल सूचि में जुड़े हुए नागरिक भी इस योजना का लाभ उठा सकते है।
- लाभुक की उम्र सिमा 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
- घर में कोई भी सरकारी नौकरी नहीं करता होना चहिए।
- आयकर दाता इस योजना हेतु आवेदन नहीं कर सकेंगे।
- घर में किसी प्रकार का चार पहिया वाहन नहीं होना चहिए।
पीएम आवास योजना ग्रामीण के फायदे – (PMAYG Benefits)
- मैदानी क्षेत्रों में घर निर्माण के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये की धनराशि दी जाएगी, वही पहाड़ी राज्यों में 1 लाख 30 हजार रूपये दिए जायेगे।
- लाभुक को घर निर्माण के उपरांत एलपीजी गैस कनेक्शन भी दिया जायेगा।
- फ्री इलेक्ट्रिक बिल, जल जीवन मिशन के तहत घरो में जल भी पहुंचाया जायेगा।
- साथ में 12 हजार रूपये शौचालय बनाने हेतु प्राप्त कर सकते है।
पीएम आवास योजना शहरी 2.0 फायदे & पात्रता (PMAYU Benefits & Eligibility)
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 पात्रता और फायदे ग्रामीण इलाके से पूरी तरह अलग है। शहरी इलाके में घर बनाने के धनराशि अत्यधिक मिलती है, जो भी लाभुक शहरी क्षेत्र से है। उन्हें आवेदन करने व पात्रता व फायदे की पूरी गाइडलाइन जानने के लिए पुरे पीडीऍफ़ का अवलोकन करे पीडीऍफ़ का लिंक निचे दिया गया है, शहरी क्षेत्र से आने वाले सभी लाभुक पीएम आवास योजना 2.0 गाइडलाइन पीडीऍफ़ डाउनलोड करके डिटेल से पढ़े और आवेदन जमा करे।
Pmayu Guideline Pdf English – Download
Pmayu Guideline Pdf Hindi- Download
पीएम आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2025 (PMAYG Online Registration 2025)
पीएम आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को समझे –
- pmayg.nic.in पर विजिट करे करे।
Awaasplus2024 Survey पर क्लिक करे।
- लेटेस्ट Awaasplus2024 वर्शन डाउनलोड करे।
- इसके बाद आधार फेस लिंक बटन पर क्लिक करे और डाउनलोड करे।
- डाउनलोड होने के बाद भाषा का चयन करे।
- लॉगिन के प्रकार – में लाभार्थी लॉगिन का चयन करे।
- सभी परमिशन को सहमति दे।
- इसके बाद आधार कार्ड नंबर भरे, और सत्यापित बटन पर क्लिक करे।
- आवेदक का फेस स्कैन करले।
- चार डिजिट का पिन जेनेरेट करे।
- पता विवरण – ग्राम, जिला, राज्य, ब्लॉक, पंचायत आदि चुने और आगे बढे।
- आपका घर स्वयं सर्वे के बटन पर क्लिक करे।
- व्यक्तिगत विवरण – मुखिया का नाम, आधार नंबर, जॉब कार्ड नंबर, लिंक और सामाजिक वर्ग , आयु, मैरिड स्टेटस, पिता पति का नाम, मोबाइल नंबर, साक्षरता, व्यवसाय, परिवार के पुरे सदस्य की सख्या।
- विकलांगता होने पर हा अन्यथा ना का सिलेक्शन करे।
- कोई बीमारी होने पर उसका चयन करे। और वार्षिक आय फील करे और आगे बढे।
- परिवार के सदस्य जोड़े – जितने परिवार की संख्या भरा है। सबका डिटेल फील करे।
- जिनके नाम आवास चाहिए उनका नाम सलेक्ट करे और आगे बढे।
- बैंक का विवरण – कहते सम्बंधित सभी जानकारी को सुरक्षित भरे।
- आवास सम्बंधित प्रश्न – आवास सम्बंधित प्रश्नो का जवाब दे,
- पुराने माकन का फोटो – लोकेशन व पुराने घर का फोटो अपलोड करे।
- इसके बाद जैसा घर बनवाना चाहते है उसका चयन करे और फिर आगे बढे।
- भरी गई डिटेल का पीडीऍफ़ आ जायेगा जिसे डाउनलोड कर सकते है या आगे बढे।
- फिर निचे आये सर्वे अपलोड पर क्लिक कर दे।
- ऐसे अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते है।
Pm Awas Yojana Registration Start 2025 FAQ’S
Q.1 पीएम आवास योजना सहायता राशि कितना मिलता है?
Ans- पीएम आवास सहायता राशि 1 लाख 20 हजार से 1 लाख 30 हजार मिलती है।
Q.2 पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कौन कर सकता है?
Ans- आर्थिक रूप से गरीब मध्यम वर्ग के परिवार कर सकते है।
Q.3 पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Ans- प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर कर सकते है।
आवेदन लिंक | Click Here |
Koshala Prabaha | Click Here |
शहरी आवेदन लिंक | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmayg.nic.in |