Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status Check : माझी लाडकी बहीण योजना पेमेंट स्टेटस यहाँ चेक करे?

माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट सभी लाभार्थी के खाते में हर महीने भेजी जाती है। लेकिन यह राशि लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंच रही है या फिर नहीं इसे चेक करने के लिए गवर्नमेंट के तरफ कोई भी पोर्टल लांच नहीं किया गया है। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट चेक करने के सबसे आसान स्टेप के बारे में बताने वाले है।

जिसके मदद से माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट आसानी से चेक कर सकते है। जिससे यह पता चल सके आपके खाते में माझी लाडकी बहीण योजना की कितनी क़िस्त प्राप्त हुई है। माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट लाभार्थी के खाते में हर महीने भेजी जाती है पेमेंट का पूरा विवरण यहाँ चेक कर सकते है

Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status Check

माझी लाडकी बहीण योजना के तहत अबतक कुल सितम्बर महीने तक 14 क़िस्त भेजी जा चुकी है। वैसे 14वीं क़िस्त का पेमेंट अगस्त महीने की राशि थी। जिसे सितम्बर महीने में भेजा गया है। किन्तु सभी लाभर्थी अपने पेमेंट स्टेटस को कैसे चेक कर सकते है यह लेख इस पर आधारित है। जिससे यह पता चल सके आपके खाते में माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट प्राप्त हुआ है या नहीं माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत प्रत्येक महीने 1500 रूपये भेजे जाते है। और 14 क़िस्त तक सभी महिलाओं के खाते में 21000 रूपये भेजे जा चुके है, जिसकी जाँच निचे कर सकते है।

Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status Check-Overview

योजना नाम मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना
किसके द्वारा शुरू किया पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा
कुल भेजी गई राशि 21000 रूपये 14 क़िस्त तक
पेमेंट मोड ऑनलाइन डीबीटी
पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन
राज्य महाराष्ट्र
सहायता राशि 1500/-
ऑफिसियल वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in

Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Date 

माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट हर महीने 15 तारीख से पहले भेजी जाती है। दरअसल पिछली कुछ किस्ते देखी गई है सरकार अपने समय सिमा से काफी पीछे भेज रही है। किन्तु यह धनराशि लाभार्थी को 15 तारीख से पहले भेजी जा रही है। वैसे गवर्नमेंट के तरफ से पेमेंट देने की कोई निश्चित तारीख निर्धारित नहीं की गई है। यह राशि हर महीने भेजी जाती है। 14 वीं क़िस्त की राशि 11 सितम्बर से भेजी जानी शुरू हुई थी। इससे पहले 13वीं क़िस्त अगस्त महीने में 8 तारीख से भेजी जानी शुरू की गई थी। इसके बाद 15वीं क़िस्त की धनराशि गवर्नमेंट के तरफ से भेजी जानी है।

इसे भी पढ़े –

Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status Check
Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status Check

Majhi Ladki Bahin Yojana 15th Installment Date

माझी लाडकी बहीण योजना 14वीं क़िस्त भेजे जाने के बाद अब महिलाये अपने 15वीं क़िस्त का इंतजार कर रही है।जैसा की आपको पता होगा 14वीं क़िस्त का पेमेंट 11 सितम्बर से भेजनी शुरू की गई थी।

और अगले महीने दिवाली का त्यौहार आने वाला है। जिसके वजह से माझी लाडकी बहीण योजना की 15वीं क़िस्त दिवाली से पहले भेजी जा सकती है। हलाकि अभी आधिकारिक रूप से घोषणा होना बाकि है महिलाये 15वीं क़िस्त का इंतजार कुछ और समय तक कर सकती है। जैसे ही कोई आधिकारिक घोषणा पेमेंट भेजने को लेकर की जाएगी। कोशला प्रबाहा आपको सबसे पहले सूचित करेगा।

Note- जो भी महिलाये माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट अपने मोबाइल से चेक करना चाहती है। निचे पेमेंट चेक करने के तीन तरीके बताये गए है। जिसे फॉलो करके अपने पेमेंट की जाँच आराम से कर सकती है।

Majhi Ladki Bahin Payment Status By Bank SMS: अपने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर या एसएमएस द्वारा माझी लाडकी बहीण पेमेंट स्टेटस को चेक करे।

माझी लाडकी बहीण योजना पेमेंट यदि घर बैठे चेक करना चाहते है। तो सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से ही कर सकते है। इसके लिए आपको अपने बैंक का बैलेंस एनक्वायरी नंबर पता होना चाहिए, निचे सभी बैंक के बैलेंस एनक्वायरी नंबर दिया गया है। लाभार्थी को सबसे पहले अपने बैंक का चयन करना होगा, उसके बाद बैंक सामने वाले नंबर पर कॉल या एसएमएस कर सकते है। जिसके प्रारूप निचे है।

बैंक नाम  बैलेंस एनक्वायरी नंबर 
Allahabad Bank 9224150150
Bank Of Baroda 8468001111
Baroda Gujarat Gramin Bank 7829977711
Bandhan Bank 9223008666
Bharatiya Mahila Bank 09212438888
Central Bank Of India 9555244442
Corporation Bank 09268892688
Canara Bank 8886610360
DCB Bank 7506660011, 9821878789
Dena Bank 9289356677
Dhanlaxmi Bank 080-67747700
Federal Bank 8431900900
HDFC Bank 1800-2703333
ICICI Bank 9215676766 / 5676 766
IDFC Bank 1800 2700 720
IDBI Bank 1800-209-4324
Indian Bank 9677633000,9444394443
Indusind Bank 18002741000
Karur Vysya Bank 09266292666
Kotak Mahindra Bank 1800 274 0110
Oriental Bank Of Commerce 08067205757
PNB  1800 180 2223
RBL Bank 9223366333
Syndicate Bank 9210332255
South Indian Bank 09223008488
State Bank Of India 09223766666
State Bank Of Bikaner And Jaipur 09223766666
State Bank Of Hyderabad 09223766666
State Bank Of Travancore 09223766666
State Bank Of Mysore 09223766666
UCO Bank 9278792787
Union Bank Of India 09223008586
Vijaya Bank 18001035525
Yes Bank 09223920000

बैलेंस चेक करने के लिए क्या करे ?

माझी लाडकी बहीण योजना पेमेंट चेक करने के लिए अपने बैंक के सामने वाले नंबर पर कॉल या एस एम एस कर सकते है। सभी बैंक का बैलेंस चेक करने का प्रारूप अलग अलग होता है, इस लिए अपने बैंक का बैलेंस चेक करने का प्रोसेस जानने हेतु यूट्यूब की मदद ले सकते है।

Majhi Ladki Bahin Payment Status Check By Bank Statement (पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए अपने बैंक से स्टेटमेंट ऐसे निकाले)

  • सबसे पहले अपने बैंक शाखा में जाये पासबुक लेकर।
  • बैंक से पासबुक पर स्टेटमेंट प्रिंट करा कर पेमेंट चेक कर सकते है

दूसरा तरीका –

  • अपने बैंक का पर्सनल एप्प डाउनलोड करे।
  • बैंक एटीएम के मदद से लॉगिन करे।
  • बैंक स्टेटमेंट वाले सेक्शन में पेमेंट चेक कर सकते है।

Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status चेक कैसे करे 

माझी लाडकी बहीण पेमेंट चेक करने का सबसे आसान तरीका –

  • ऑफिसियल वेबसाइट pfms.nic.in पर आना होगा।
  • पेमेंट स्टेटस में Know Your Payment पर क्लिक करे।
  • बैंक नाम फील करे, अकॉउंट नंबर भरे, फिर दुबारा भरे।
  • कैप्चा को भरे, सेंड ओटीपी पर क्लिक करे।
  • ओटीपी प्राप्त होने के बाद उसे दर्ज करे।
  • पेमेंट स्टेटस आ जायेगा जिसमे पेमेंट चेक कर सकते है

Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status Check FAQ’S

Q.1 माझी लाडकी बहीण 15 वीं क़िस्त कब आएगी ?

Ans- दिवाली से पहले जारी हो सकता है।

Q.2 माझी लाडकी बहीण योजना पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे?

Ans- pfms.nic.in से कर सकते है।

IMPORTANT LINK
पेमेंट स्टेटस लिंक Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here
Koshalaprabaha Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top