Majhi Ladki Bahin Yojana E-Kyc : माझी लाडकी बहीण घर बैठे अपने मोबाइल से ई केवाईसी ऐसे पूरा करे

माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन कर चुकी सभी बहनो के लिए एक और नई अपडेट सामने आ चुकी है। इस अपडेट के अनुसार जितनी भी बहने माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन कर चुकी है। और इस योजना का लाभ भी प्राप्त कर रही है। ऐसी सभी बहीण को ई केवाईसी पूरा करना काफी जरुरी है।

वरना आने वाली अगली क़िस्त का पैसा रुक सकता है और सभी बहीण को इस योजना से वंचित भी होना पड़ सकता है। माझी लाडकी बहीण योजना के तहत सरकार सभी बहीण को हर महीने 1500 रूपये ट्रांसफर करती है। लेकिन यदि आप इस पेमेंट को पाना जारी रखना चाहते है। तो आपको अपना ई केवाईसी अवश्य पूरा करना होगा। अन्यथा आपके भेजी जाने वाली राशि को रोका भी जा सकता है,

Majhi Ladki Bahin Yojana E-Kyc

माझी लाडकी बहीण योजना पेमेंट पाने हेतु सभी बहीण को ई केवाईसी पूरा करना काफी जरुरी है। सभी घर बैठे ही अपने मोबाइल से माझी लाडकी बहीं योजना हेतु ई केवाईसी पूरा कर सकती है। ई केवाईसी पूरा करने आपको अगली क़िस्त का पेमेंट समय से प्राप्त हो जायेगा। अन्यथा सरकार आपके फॉर्म को रिजेक्ट भी कर सकती है।

माझी लाडकी बहीं योजना के लिए ई केवाईसी कैसे करना है। इस लेख में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है। जिससे सभी बहीं स्वयं अपने ई केवाईसी को आसानी से पूरा कर सकती है। और यदि आपने पहले से ई केवाईसी पूरा कर लिया है तो आपने स्टेटस को भी यहाँ से चेक करके यह जान सकती आपका ई केवाईसी पूरा हुआ है की नहीं।

Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana E-kyc Maharashtra-Highlight

स्कीम नाम mukhyamantri ladki bahin yojana
कुल भेजी गई क़िस्त 14 क़िस्त सितम्बर तक
टोटल पेमेंट 21000
बेनेफिशरी महाराष्ट्र की पात्र महिलाये
ई केवाईसी प्रोसेस ऑनलाइन
ई केवाईसी लास्ट डेट जुलाई अगस्त सितम्बर
राज्य महाराष्ट्र
ऑफिसियल वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in

Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana E-kyc क्या है?

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना ई केवाईसी प्रक्रिया महाराष्ट्र सरकार के तरफ से शुरू किया गया है। इसे शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है, पात्र बहीण को इस योजना का लाभ दिया जा सके। दरअसल मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना हेतु काफी अपात्र महिलाओं ने भी आवेदन कर लिया है।

बता दे इस योजना के लिए केवल महाराष्ट्र की महिलाये ही पात्र है लेकिन काफी पुरुषो ने भी आवेदन कर लिया है, जो सरासर इस योजना का उलंघन है। जिस वजह से राज्य सरकार एक बार पुनः ई केवाईसी प्रक्रिया प्रारम्भ कर रही है, जिससे पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सके, बाकि अपात्र लाभार्थी को इस योजना से बहार किया जा सके।

इसे भी पढ़े –

Majhi Ladki Bahin Yojana E-Kyc
Majhi Ladki Bahin Yojana E-Kyc

मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना ई केवाईसी कराना क्यों जरुरी है।

सबसे मुख्य सवाल सभी बहीण के लिए मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना ई केवाईसी कराना क्यों जरुरी है, और यदि आप अपना ई केवाईसी नहीं पूरा करते है। तो इससे आपका क्या नुकसान हो सकता है। जानकारी के लिए बता दे। माझी लाडकी बहीण योजना हेतु जो महिलाये समय रहते अपना ई केवाईसी नहीं पूरा करती है ऐसे सभी बहीण का आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा, और इस योजना से वंचित भी कर दिया जायेगा। और आने वाली कोई भी क़िस्त का लाभ नहीं प्राप्त कर सकती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana E-Kyc Last Date: ई केवाईसी अंतिम तिथि

माझी लाडकी बहीण योजना हेतु ई केवाईसी प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। और सभी बहीण को अंतिम तिथि से पहले अपना ई केवाईसी पूरा करना होगा। बता दे महिला व बाल विकास विभाग द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिस में सभी महिलाओं को जून महीने से 2 महीने के भीतर अपना ई केवाईसी पूरा करना होगा। और ई केवाईसी प्रक्रिया हर वर्ष जून महीने में शुरू किया जायेगा और यह 2 महीने तक जारी रहेगा इस बीच सभी महिलाओं को अपना ई केवाईसी पूरा करना होगा, ऐसे में जुलाई अगस्त महीने तक अपना ई केवाईसी पूरा कर लें। आधार ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया वर्तमान में प्रचलित है।

Majhi Ladki Bahin Yojana E-Kyc कैसे करे ?

आइये जानते है माझी लड़की बहीं योजना हेतु ई केवाईसी कैसे करना है।

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर ladakibahin.maharashtra.gov.in पर आना होगा
  • होम पेज पर ई केवाईसी पोर्टल बैनर पर क्लिक करे।
  • लाभार्थी का आधार नंबर और कैप्चा भरे।
  • टर्म को सहमति का अनुमति दे, और ओटीपी भेजे पर क्लिक करे।
  • ओटीपी फील करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • कैटेगरी व अन्य डिटेल का सलेक्शन करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।

Majhi Ladki Bahin Yojana E-Kyc Status कैसे चेक करे?

माझी लाडकी बहीण योजना ई केवाईसी स्टेटस चेक करने हेतु ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा अरजदार लिंक ओर क्लिक करना होगा लॉगिन डिटेल को फील करना होगा। इसके बाद अपना स्टेटस चेक कर सकते है। फॉर्म का स्टेटस अप्रूव होने पर ई केवाईसी पूर्ण मानी जाएगी.

Majhi Ladki Bahin Yojana E-Kyc FAQ’S

Q.1 माझी लड़की बहीण ई केवाईसी लास्ट डेट ?

Ans- जून महीने में शुरू होगा जो लगभग 2 महीने तक चलेगा।

Q.1 माझी लाडकी बहीण ई केवाईसी कैसे करे ?

Ans- आधिकारिक पोर्टल ladakibahin.maharashtra.gov.in से करे

IMPORTANT LINK
e-KYC लिंक  Click Here
Koshalaprabaha Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top