Lic Bima Sakhi Scheme 2025 Registration: बिमा सखी योजना 7000/- महीने, ऐसे करे आवेदन, जाने सम्पूर्ण जानकारी

देश की सबसे प्रचलित कंपनी भारतीय जीवन बिमा निगम (LIC) के तरफ से सभी महिलाओं के लिए एक सुनहरा मौका आ चूका है,और अब सभी महिलाये एलआईसी एजेंट बनकर कर हर महीने 7000/- रूपये तक सैलरी (Stipend) पहले वर्ष तक प्राप्त कर सकती है। तो यदि आप भी एलआईसी एजेंट बनने की सोच रही है। तो यहाँ बताये गए नियमो के अनुसार अपना आवेदन फॉर्म भर सकती है। और भारत सरकार एलआईसी की इस स्कीम का फायदा आसानी से उठा सकती है।

Lic Bima Sakhi Scheme 2025 

सबसे पहले आपके जानकारी के लिए बता दे सभी महिलाओं को जिस योजना के तहत 7000 हजार रुपए स्टाइपेंड प्रदान किये जा रहे है, इस योजना का नाम एलआईसी बिमा सखी योजना है (Lic Bima Sakhi Yojana) जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना हेतु आवेदन एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर करना होगा, जिसका पूरा प्रोसेस इस लेख में जान सकते है, साथ में इस योजना से मिलने वाले अन्य लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। महत्वपूर्ण जानकारी हेतु हमारे साथ बने रहे हम आपका आवेदन पूर्ण करने में पूरी मदद करेंगे।

Lic Bima Sakhi Yojana 2025-Overview

स्कीम नाम Lic Bima Sakhi Scheme 2025
किसके द्वारा शुरू किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
सैलरी पीरियड 3 वर्ष
उम्र सिमा 1870 वर्ष
आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट licindia.in

इसे भी पढ़े –

एलआईसी बिमा सखी स्कीम क्या है ?

एलआईसी बिमा सखी योजना भारत सरकार के तरफ से चलाई जा रही एक योजना है, इस योजना के अंतर्गत देश के सभी महिलाओं को रोजगार देना तथा आत्मनिर्भर बनाना है, इस योजना से जुड़ने के बाद महिलाये बिमा एजेंट बनकर सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में जनकारी प्रदान कर सकेगीं, इस योजना की कार्यअवधि 3 वर्षो तक है, इसके बाद एलआईसी बिमा एजेंट बनकर काम करना होगा,  बिमा सखी योजना आवेदन पूरा करने के बाद महिलाओं को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी 3 वर्षो में 2 लाख महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत स्वावलम्बी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

एलआईसी बिमा सखी योजना की पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)

  • केवल देश की महिलाये इस योजना के लिए पात्र है।
  • महिला की उम्र सिमा 18 वर्ष से 70 वर्ष निर्धारित किया गया है
  • एलआईसी बिमा सखी योजना आवेदन हेतु महिला को 10वीं पास होना चाहिए।
  • महिला को स्मार्टफोन व कंप्यूटर, इंटरनेट की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
  • पहले से एजेंट या कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे व्यक्ति के परिवार का कोई सदस्य इस योजना हेतु आवेदन नहीं कर सकता है।
  • यह पात्रता पूर्ण कर रही महिला आवेदन कर सकती है।

बिमा सखी योजना के फायदे – (Benefit)

  • बिमा सखी योजना के अंतर्गत पहले वर्ष 7000/- की सैलरी (Stipend) दी जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से महिलाओं को रोजगार भी प्रदान किया जा रहा है।
  • महिलाओं को निशुल्क 3 वर्षो तक ट्रेनिंग दिया जायेगा।
  • महीने में महिला को 2 बिमा पालिसी करवाना होगा, जिसका कमिशन अलग से प्राप्त कर सकेगीं।
  • इस स्कीम से महिला डिजिटल रूप से आगे बढ़ सकती है।
  • वर्ष में 24 जीवन पालिसी करवाने पर 48000 कमिशन दिया जायेगा।
  • इस योजना को खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जागरुक बनाने हेतु शुरू किया गया है।

एलआईसी बिमा सखी योजना वेतन (Stipend)

महिलाओं को वेतक किस आधार पर दिया जायेगा, कृपया इसे विस्तार से समझे-

वर्ष वेतन (Stipend)
प्रथम वर्ष बिमा सखी एजेंट बनने पर पहले 1 वर्ष तक 7000 रूपये वेतन प्रति माह दिए जायेगें
द्वितीय वर्ष दूसरे वर्ष महिला को 6000 रूपये प्रति माह दिए जायेगें
तृतीय वर्ष तीसरे वर्ष महिला को 5000 रूपये प्रति माह दिए जायेगें
अन्य फायदे 24 बिमा पालिसी (जीवन की संख्या) पूरा करने पर 48000 कमिशन पहले वर्ष मिलेगा।

Note- बिमा सखी योजना के तीन वर्ष पूरा होने के बाद महिला एलआईसी बिमा एजेंट बनकर पुरे वर्ष कार्य सकेगीं।

बिमा सखी योजना आवेदन हेतु लगने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट : (Document)

  • महिला का आधार कार्ड।
  • बैंक अकॉउंट।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • ईमेल आईडी।
  • मोबाइल नंबर।
  • 10वीं मार्कशीट।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

एलआईसी बिमा सखी स्कीम 2025 रजिस्ट्रेशन कैसे करे (Bima Sakhi Registration Process)

स्टेप बाई स्टेप समझे –

  • Step.1 एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आये, जिसका डायरेक्ट लिंक निचे है
  • Step.2 बिमा सखी योजना ढूढ़े अन्यथा सर्च बार में बिमा सखी सर्च करे, और उस पर क्लिक करे।
  • Step.3 स्क्रीन स्क्रॉल करके निचे आये, बिमा सखी लिंक पर क्लिक करे।
  • Step.4 यहाँ महिला का विवरण भरे जैसे – नाम, जेंडर, राष्ट्रीयता, डेट ऑफ़ ऑफ़ बर्थ इत्यादि।
  • Step.5 यदि आप किसी एजेंट, कर्मचारी के सदस्य नहीं है तो नहीं वाले विकल्प का चयन करे।
  • Step.6 कैप्चा भरकर सबमिट पर क्लिक करदे।
  • Step.7 राज्य को चुने, Click For City पर क्लिक करे, और नजदीकी शहर चुने।
  • Step.8 ब्रांच लिस्ट पर क्लिक करे, तीन ब्रांच सलेक्ट कर सकते है।
  • Step.9 सबकुछ सही फील करने के बाद, Submit Lead Form पर क्लिक करदे।
  • अब एलआईसी बिमा अधिकारियो द्वारा आपसे सम्पर्क किया जायेगा, इसकी अधिक डिटेल दी जाएगी।

Lic Bima Sakhi Scheme 2025 Registration FAQ’S

Q.1 एलआईसी बिमा सखी योजना की उम्र सिमा क्या है ?

Ans- 18 वर्ष 70 वर्ष।

Q.2 एलआईसी बिमा सखी योजना के लिए आवेदन कैसे करे।

Ans- एलआईसी बिमा सखी योजना आवेदन licindia.in से करे।

IMPORTANT LINK
बिमा सखी योजना आवेदन लिंक Click Here
बिमा सखी योजना पीडीऍफ़  Click Here
Koshalaprabaha Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top