Ladli Behna 29th Kist Kab Aayegi: खुशखबरी दिवाली से पहले मिलेगा लाड़ली बहनो को 1500 का तोहफा, लाइव देखे पेमेंट

लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हर महीने 1250 रूपये दिए जाते थे लेकिन 29वीं क़िस्त का पेमेंट सभी बहनो को 1500 रूपये के रूप में मिलने वाला है। जिसे लेकर सभी बहने काफी ज्यादा उत्साहित है। लाड़ली बहना योजना का पेमेंट पहले 10 तारीख से पहले भेजा जाता था लेकिन पिछली 4-5 किस्ते सभी बहनो को खाते 10-15 तारीख के बीच में भेजी गई है। जिस वजह से दिवाली से पहले लाड़ली बहनो के खाते में 29वीं क़िस्त का तोहफा मिल सकता है। सरकार के लिए गए फैसले के मुताबित 29वीं क़िस्त के राशि में इजाफा हो सकता है, और इस बार सभी बहनो के खाते में 1500 रूपये का तोहफा मिल सकता है।

Ladli Behna 29th Kist 2025

लाड़ली बहना 29वीं क़िस्त का भुगतान करने से पहले मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं किसी समारोह या ऑफिसियल सोशल मिडिया अकाउंट एक्स के जरिये ट्वीट करके जानकारी प्रदान की जाती है। हलाकि अभी तक भले ही 29वीं क़िस्त भेजने की कोई ऑफिसियल तिथि की घोषणा नहीं किया गया हो लेकिन इतना साफ है यह राशि दिवाली से पहले सभी पात्र बहनो के खाते में भेजी जाएगी। लाड़ली बहना 29वीं क़िस्त की राशि भेजे जाने की कन्फर्म तिथि इस लेख में बताई गई है। सभी बहने इस लेख के मदद से अपने आने वाली 29वीं क़िस्त के पेमेंट का स्टेटस ट्रैक कर सकती है। और लाड़ली बहना से जुडी उन तमाम लेटेस्ट अपडेट की जानकारी इस लेख में बताई गई है। जिसे जानने हेतु हमरे साथ बने रहे।

Ladli Behna 29th Installment Date-Overview

आर्टिकल Ladli Behna 29th Kist Kab Aayegi
स्कीम नाम Mukhmantri Ladli Behna Yojana
क़िस्त संख्या 29वीं क़िस्त
29th क़िस्त डेट 10-15 अक्टूबर 2025 (Expected)
लाभार्थी मध्य प्रदेश की बहने
सहायता राशि 1500 Rs
कैटेगरी योजना
राज्य मध्य प्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in

Ladli Behna 29th Kist Kab Aayegi

लाड़ली बहना 29वीं क़िस्त का पेमेंट हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच में भेजी जाती है। इस बार भी यह पेमेंट इसी डेट में गवर्नमेंट ट्रांसफर करने वाली है, हालही में मिल रही रिपोर्ट के मुताबित लाड़ली बहनो के खाते में 1500 रूपये की राशि 10-15 अक्टूबर को भेज दी जाएगी जितनी भी बहने इस योजना का लाभ प्राप्त कर रही है। यह राशि सभी के खाते में भेजी जाएगी। बहने अपने पेमेंट का स्टेटस यहाँ लाइव चेक कर सकती है। लाड़ली बहना योजना पेमेंट भेजने को लेकर अभी कोई भी अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री के तरफ से पेमेंट भेजने को लेकर कोई सुचना जारी होता है कोशला प्रबाहा आपको सबको पहले सूचित करेगा।

इसे भी पढ़ें –

 

Ladli Behna 29th Kist Kab Aayegi
Ladli Behna 29th Kist Kab Aayegi

लाड़ली बहना योजना 29वीं क़िस्त कितने रूपये मिलेगी 

लाड़ली बहना योजना 29वीं क़िस्त का पेमेंट सभी बहनो के खाते में भेजा जाना है लेकिन क्या आपको पता है। 29वीं क़िस्त का पेमेंट सभी बहनो के खाते में कितने रूपये की भेजी जाएगी, जैसा की आपको पता होगा लाड़ली बहनो के खाते में सरकार हर महीने 1250 रूपये की राशि भेजती थी लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा अक्टूबर माह से ही इस राशि को बढ़ाने की घोषणा पहले से ही कर दी गई थी। मुख्यमंत्री ने एक समारोह में घोषणा करते हुए कहा दिवाली और भाई दूज के बाद 1500 रूपये की राशि आनी शुरू हो जाएगी। तो ऐसे में 29 वीं क़िस्त का पेमेंट 1500 रूपये सभी बहनों के खाते में भेजी जा सकती है। सभी बहनो को 15 वीं क़िस्त को प्रतीक्षा करनी चाहिए।

Ladli Behna Last 5 Installment Date (लाड़ली बहना की अंतिम 5 किस्ते इस दिन भेजी गई थी)

लाड़ली बहना योजना की अंतिम 5 किस्ते इस दिन भेजी गई थी। जिससे आप एक अनुमान लगा सके 29वीं क़िस्त का पेमेंट कब तक जारी होगा।

29th क़िस्त डेट 15 अक्टूबर 2025 (Expected)
28 क़िस्त डेट 12 सितम्बर 2025
27th क़िस्त डेट 07 अगस्त 2025
26th क़िस्त डेट 12 जुलाई 2025
25th क़िस्त डेट 16 जुलाई 2025
24th क़िस्त डेट 15 मई 2025
23th क़िस्त डेट 16 अप्रैल 2025
22th क़िस्त डेट 08 मार्च 2025

Ladli Behna 29th Kist Payment Status 2025 Check कैसे करे ?

लाड़ली बहना योजना की 29वीं क़िस्त की राशि खाते में आई है या फिर नहीं चेक करने के लिए इन स्टेप का पालन कर सकते है,

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर विजिट करे।
  • यहाँ पर आने के बाद आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करे।
  • लाड़ली बहना पंजीयन क्रम संख्या भरे।
  • कैप्चा को फील करे।
  • ओटीपी भेजे पर क्लिक करे।
  • इसके बाद खोजे पर क्लिक करे।
  • पेमेंट स्टेटस आ जायेगा, जिसमे अपने आने वाली क़िस्त को चेक कर सकते है।

Ladli Behna 29th Kist Kab Aayegi FAQ’S

Q.1 लाड़ली बहना 29वीं क़िस्त कब आएगी?

Ans- लाड़ली बहना 29वीं क़िस्त 15 अक्टूबर से पहले भेज दी जाएगी।

Q.2 लाड़ली बहना 29 क़िस्त कितने रूपये आएगी ?

Ans- 1500 रूपये भेजी जा सकती है।

Q.3 लाड़ली बहना 29वीं क़िस्त पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे?

Ans- लाड़ली बहना 29 वीं क़िस्त स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर आये।

IMPORTANT LINK

पेमेंट स्टेटस लिंक Click Here
List pdf Click Here
Koshalaprabaha Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top