ITI CBT Exam Result 2025:आईटीआई सीबीटी 1st ईयर 2nd ईयर रिजल्ट यहाँ से करे डाउनलोड करे

आईटीआई सीबीटी परीक्षा समाप्त होने के बाद जो भी अभ्यर्थी सीबीटी परीक्षा में भाग लिए थे, सभी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे होंगे। हालांकि इसका इंतजार लगभग खत्म हो चूका है। और अब केवल एनसीवीटी एमआईएस (NCVT MIS) के तरफ रिजल्ट की घोषणा की जानी है। हालांकि रिजल्ट तारीख को घोषणा ऑफिसियल नोटिफिकेशन में पहले से कर दी गई थी, विद्यार्थी आईटीआई सीबीटी परीक्षा किसी भी ट्रेड से देकर आये हो सभी ट्रेड का रिजल्ट डेट यहाँ जान सकते है, और सभी ट्रेड का रिजल्ट यहाँ दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

ITI CBT Exam Result 2025

आईटीआई सीबीटी 1st ईयर 2nd ईयर दोनों ईयर का रिजल्ट एक साथ में जारी किया जायेगा। अभ्यर्थी अपने रिजल्ट को यहाँ से डाउनलोड कर सकेंगे। आईटीआई सीबीटी परीक्षा 28 जुलाई से शुरू होकर 20 अगस्त 2025 तक कंडक्ट कराई गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी ट्रेड का रिजल्ट जारी किया जायेगा। यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है। विद्यार्थी को परीक्षा पास करने के लिए कितना पासिंग मार्क्स लाना चाहिए। साथ में अभ्यर्थी अपने आंसर कीय को कब से देख सकेंगे आदि महत्वपूर्ण अपडेट जानने के लिए इस लेख पढ़ना जारी रखे।

ITI CBT 1st & 2nd Year Result 2025-Overview

परीक्षा नाम आईटीआई सीबीटी परीक्षा 2025
डिपार्टमेंट NCVT MIS
एग्जाम डेट 28 जुलाई से 20 अगस्त 2025 तक
आईटीआई सीबीटी रिजल्ट डेट 28 अगस्त 2025
रिजल्ट मोड ऑनलाइन
ईयर 2025
ऑफिसियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in

ITI Result 2025 Kab Aayega

आईटीआई सीबीटी परीक्षा 20 अगस्त 2025 को समाप्त हुआ था। डिजिटि द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिस के अनुसार सभी परीक्षाएं 20 अगस्त को ही समाप्त होनी थी, लेकिन सूत्रों से पता चला है। काफी बच्चें ऐसे भी है। जिनका एग्जाम, सर्वर समस्या या टेक्निकल समस्या के वजह से छूट जाने के वजह से यह परीक्षा अन्य तिथि यानी 20 अगस्त के बाद भी कंडक्ट कराई गई है। इस प्रकार रिजल्ट में देरी देखने को मिल सकती है अन्यथा एनसीवीटी डिजिटि के ऑफिसियल नोटिस के अनुसार आईटीआई रिजल्ट 28 अगस्त 2025 को जारी किया जायेगा। आधिकारिक पुष्टि के लिए छात्र स्वयं नोटिस चेक कर सकते है।

ITI Passing Marks 2025 – (आईटीआई पासिंग मार्क्स)

ट्रेड मैक्सिमम मार्क्स पासिंग मार्क्स
प्रैक्टिकल 250 150
थ्योरी 100 33
रोजगार योग्यता कौशल 50 17
फोर्मटिव अस्सेस्मेंट 200 120
टोटल 600 कुल 320 कुल

ITI Exam Grace Marks 2025- (ग्रेस मार्क्स)

आईटीआई परीक्षा में कई बार काफी विद्यार्थी किसी ट्रेड में कुछ नंबर से फेल हो रहे होते है। तो ऐसे में बोर्ड इन्हे पास करने के लिए ग्रेस मार्क्स देती है। बोर्ड के तरफ मैक्सिमम 6 नंबर का ग्रेस मार्क्स दिया जाता है। तो ऐसे में यदि कोई छात्र कुछ नंबर से फेल रहे होंगे ऐसे छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जा सकता है। ग्रेस मार्क्स कई बार विद्यार्थी के ट्रेड पर निर्भर करता है।

इसे भी पढ़े –

ITI Marksheet 2025 कब आएगा ?

आईटीआई रिजल्ट आने के बाद मात्र 24 घंटे के अंदर मार्क्सशीट बननी शुरू हो जाती है। लेकिन कई बार किसी टेक्निकल समस्या के वजह से मार्कशीट में देरी देखने को मिलती है, किन्तु इस बार रिजल्ट आने के 2-3 दिनों के अंदर सभी छात्रों की मार्कशीट जारी हो सकता है, अभ्यर्थी अपने कॉलेज के माध्यम से मार्कशीट को प्राप्त कर सकेंगे। फिलाल मार्कशीट जारी होने की कोई कन्फर्म तिथि नहीं होती है, इसे कब जारी किया जायेगा। छात्र अपने कॉलेज के संपर्क में रहे है। ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए skillindiadigital.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है जिसका प्रोसेस आगे बताया गया है।

ITI CBT Exam Important Date- (महत्वपूर्ण तिथि)

आईटीआई सीबीटी एग्जाम परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथि इस प्रकार है –

सीबीटी परीक्षा  शुरू होने की तिथि  समाप्त होने की तिथि 
सीबीटी एग्जाम सेण्टर मैपिंग डेट 09/07/2025 21/07/2025
सीबीटी एग्जाम एडमिट कार्ड डेट 23/07/2025 20/08/2025
सीबीटी परीक्षा तिथि 28/07/2025 20/08/2025
रिजल्ट तिथि 28/08/2025 Result Publication

ITI Marksheet Certificate 2025 कैसे डाउनलोड करे ?

जो भी छात्र अपने मार्कशीट सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना चाहते है, इन स्टेप के मदद से कर सकते है डाउनलोड –

  • Step.1 ऑफिसियल वेबसाइट skillindiadigital.gov.in पर विजिट करे।
  • Step.2 लॉगिन पर क्लिक करे और आईटीआई रिजल्ट पर क्लिक करे।
  • Step.3 PRN नंबर में अपना रोल नंबर दर्ज करे रोल नंबर दर्ज करने से पहले R अवश्य लिखे। और डेट ऑफ़ बर्थ फील करे।
  • Step.4 कंडीडेट का डैशबोर्ड लॉगिन हो जायेगा, डाउनलोड मार्कशीट पर क्लिक करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है।

ITI CBT Exam Result 2025 कैसे डाउनलोड करे ?

  • सर्वप्रथम skillindiadigital.gov.in  पर आये।
  • लॉगिन पर क्लिक करते हुए आईटीआई रिजल्ट पर क्लिक करे।
  • PRN नंबर के स्थान पर रोल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ फील करके लॉगिन पर क्लिक करे।
  • डैशबोर्ड लॉगिन होने के बाद व्यू रिजल्ट पर क्लिक करे,
  • रिजल्ट डाउनलोड हो जायेगा, जिसे चेक कर सकते है।

ITI CBT Exam Result 2025 FAQ’S

Q.1 आईटीआई सीबीटी एग्जाम डेट क्या है?

Ans- आईटीआई सीबीटी एग्जाम 28 जुलाई से शुरू होकर 20 अगस्त तक कंडक्ट कराई गई।

Q.2 आईटीआई रिजल्ट 2025 कब आएगा ?

Ans- आईटीआई रिजल्ट 2025, 28 अगस्त 2025 को जारी हो सकता है।

Q.3 आईटीआई मार्कशीट सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे?

Ans- आईटीआई मार्कशीट सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए dgt.skillindiadigital.gov.in पर आये ।

Q.4 आईटीआई रिजल्ट 2025 कैसे देखे ?

Ans- आईटीआई रिजल्ट 2025 skillindiadigital.gov.in पर चेक करे।

IMPORTANT LINK
आईटीआई मार्कशीट डाउनलोड लिंक  Click Here
आईटीआई रिजल्ट डाउनलोड लिंक  Click Here
Koshalaprabaha Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top