ITI Answer Key 2025 Kab Aayega: खुशखबरी इस दिन जारी होगा आईटीआई उत्तर कुंजी, ऐसे करे डाउनलोड

आईटीआई 1st ईयर 2nd ईयर परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी विद्यार्थी अपने ऑफिसियल उत्तर कुंजी की तलाश में है, ताकि अपने सभी प्रश्नो का मिलान कर सके और पता कर सके उनके कितने प्रश्न सही है, कितने प्रश्न गलत बोर्ड एनसीवीटी डिजिटि के तरफ से सभी छात्रों का फाइनल ऑफिसियल आंसर कीय रिजल्ट जारी होने के बाद जारी किया जाता है। आईटीआई सीबीटी परीक्षा रिजल्ट आने की तिथि 28 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड द्वारा सभी छात्रों का ऑफिसियल आंसर कीय जारी कर दिया जायेगा। आईटीआई सीबीटी परीक्षा 20 अगस्त 2025 को समाप्त हुआ था। परीक्षा पूर्ण होने के बाद रिजल्ट और आंसर कीय जारी किया जाना है।

ITI Answer Key 2025

आईटीआई आंसर कीय 2025 जारी होने के बाद छात्र अपने सभी प्रश्नो को चेक कर सकेंगे। उनके द्वारा कितने प्रश्न सही किये गए है। हलाकि बोर्ड के तरफ से आंसर कीय जारी होने के बाद छात्रों को ऑब्जेक्शन करने का कोई भी विकल्प नहीं दिया जाता है। विद्यार्थी केवल प्रश्न का मिलान करके यह जान सकते है। उनके द्वारा किया गया प्रश्न का उत्तर सही है या फिर गलत। आईटीआई आंसर कीय 2025 कब तक आएगा इसकी कोई तिथि बोर्ड ने साझा नहीं किया है। लेकिन छात्रों को आईटीआई आंसर कीय जारी होने की अपेक्षित तिथि की जानकारी यहाँ पर दी गई है। जिस तिथि में सभी का आंसर कीय देखने को मिल सकता है।

ITI Answer Key Date 2025-Overview

परीक्षा नाम आईटीआई सीबीटी एग्जाम 2025
बोर्ड नाम NCVT MIS
परीक्षा तिथि 28 जुलाई 20 अगस्त 205
रिजल्ट तिथि 28 अगस्त 2025
आंसर कीय डेट सितम्बर
डाउनलोड मोड ऑनलाइन
सत्र 2025
ऑफिसियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in

आईटीआई आंसर कीय 2025 कब आएगा- (Expected Date)

आईटीआई आंसर का राह सभी स्टूडेंट लम्बे समय से देख रहे है, जैसा की आपको पता होगा आईटीआई सीबीटी परीक्षा 28 जुलाई से प्रचलित है, और यह परीक्षा जैसे जैसे खत्म हो रहा है उसी प्रकार छात्र अपने उत्तर कुंजी की तलाश में है, बता दे आईटीआई आंसर कीय 2025 रिजल्ट जारी होने के एक से दो दिनों के भीतर जारी किया जा सकता है। हलाकि बोर्ड के तरफ से आंसर कीय जारी होने की कोई भी तिथि जारी नहीं की गई है। छात्र आईटीआई आंसर कीय 2025 की प्रतीक्षा करे। कोई भी अपडेट मिलने के बाद छात्रों को सूचित कर दिया जायेगा।

इसे भी पढ़े –

ITI Answer Key 2025 Kab Aayega
ITI Answer Key 2025 Kab Aayega

ITI Result 2025 Date -(कब आएगा)

आईटीआई रिजल्ट 2025 तिथि की घोषणा बोर्ड के तरफ पहले कर दी गयी थी। और अब आईटीआई परीक्षा सफलतापूर्वक समाप्त होने के बाद सभी छात्रों का रिजल्ट 28 अगस्त 2025 को रिलीज़ कर दिया जायेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद सभी स्टूडेंट अपने रोल नंबर के मदद से आईटीआई रिजल्ट 2025 की जाँच कर सकेंगे। बोर्ड द्वारा हमेशा की तरह इस बार भी सभी कंडीडेट का रिजल्ट शाम के समय रिलीज़ किया जा सकता है। छात्र अपने रिजल्ट की पल पल की अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाये रखे। रिजल्ट डाउनलोड करने की लिंक निचे दिया गया है।

ITI Answer Key 2025 के फायदे ?

आईटीआई आंसर कीय के निम्नलिखित फायदे है छात्र अपने आंसर कीय को डाउनलोड करके सभी प्रश्न के उत्तर का मिलान कर सकते है। आईटीआई आंसर कीय डाउनलोड करने के बाद छात्र सीबीटी परीक्षा देते समय जिस भी प्रश्न पर सही उत्तर देता है, रिस्पांस शीट में सभी प्रश्नो का उत्तर चेक कर सकेंगे। और कंडीडेट आंसर कीय में यह भी चेक कर सकते है सीबीटी परीक्षा में उनके द्वारा कौन सा उत्तर का विकल्प चयन किया गया था। और उसका सही आंसर क्या है। कंडीडेट का आंसर सही है या फिर गलत आंसर कीय में आराम से चेक कर सकेंगे। यही वजह आईटीआई कंडीडेट के लिए आंसर कीय काफी मददगार होता है।

ITI CBT Exam Date 2025 (परीक्षा तिथि)

आईटीआई सीबीटी परीक्षा समाप्त हो चुका है, यह परीक्षा 28 जुलाई से 20 अगस्त 2025 तक कंडक्ट कराई गई थी। परीक्षा समाप्ति के बाद बोर्ड रिजल्ट व आंसर कीय जारी करने की तैयारी में लगा है, आईटीआई रिजल्ट जारी होने की तिथि 28 अगस्त 2025 निर्धारित है। किन्तु आंसर कीय जारी होने कोई फिक्स तारीख बोर्ड के तरफ प्रकाशित नहीं की गयी है। आंसर कीय हेतु छात्रों को इंतजार करना चाहिए। आंसर कीय जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार को सूचित कर दिया जायेगा।

ITI Answer Key 2025 कैसे डाउनलोड करे?

आईटीआई आंसर कीय जारी होने के बाद छात्र अपने आंसर कीय को ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड –

  • आईटीआई आंसर कीय देखने के लिए सबसे पहले skillindiadigital.gov.in पर विजिट करे।
  • होम पेज पर लॉगिन पर क्लिक करे।
  • आईटीआई रिजल्ट पर क्लिक करे।
  • रोल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ फील करे, और लॉगिन पर क्लिक करदे।
  • लॉगिन होने के बाद थ्री डॉट पर क्लिक करे, और व्यू रिजल्ट पर क्लिक करे।
  • निचे आये रिस्पांस शीट पर क्लिक कर दें।
  • आंसर कीय स्क्रीन पर आ जायेगा, जिसमे सभी प्रश्न के उत्तर को चेक कर सकते है।

ITI Answer Key 2025 Kab Aayega FAQ’S

Q.1 आईटीआई आंसर कीय 2025 कब आएगा ?

Ans- रिजल्ट जारी होने के 2-3 दिन बाद जारी कर दिया जायेगा।

Q.2 आईटीआई आंसर कीय कैसे डाउनलोड करे।

Ans- ऑफिसियल वेबसाइट dgt.skillindiadigital.gov.in से करे।

Q.3 आईटीआई सीबीटी परीक्षा कब शुरू हुआ था ?

Ans- सीबीटी परीक्षा 28 जुलाई से 20 अगस्त 2025 हुआ था।

IMPORTANT LINK
आंसर कीय डाउनलोड लिंक  Click Here
रिजल्ट डाउनलोड लिंक  Click Here
Koshalaprabaha Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here

1 thought on “ITI Answer Key 2025 Kab Aayega: खुशखबरी इस दिन जारी होगा आईटीआई उत्तर कुंजी, ऐसे करे डाउनलोड”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top