Deled 2nd 4th Semester Scrutiny Result 2025: डीएलएड, 2nd 4th सेमेस्टर रिजल्ट ऐसे करे चेक, इस दिन आएगा रिजल्ट?

डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.el.ed) 2nd और 4th सेमेस्टर रिजल्ट जारी होने के बाद जिन छात्रों के किसी सब्जेक्ट में बैक आये थे, तो छात्रों ने अपने रिजल्ट से असंतुष्ट होने के कारण स्क्रूटिनी का फॉर्म फीलअप किया था। जिसके बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। पीएनपी के तरफ से स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों हेतु  राहत भरी खबर है,

दरअसल प्रयागराज में सभी छात्रों के कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी कंडीडेट का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर रिलीज़ किया जायेगा। डीएलएड 2nd और 4th सेमेस्टर रिजल्ट की घोषणा परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज के तरफ से जल्द किया जायेगा।

Deled 2nd 4th Semester Scrutiny Result 2025

डीएलएड 2nd और 4th सेमेस्टर स्क्रूटिनी के लिए फॉर्म 17 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक भरे गए थे, कंडीडेट के पास कुल 14 दिनों का समय स्क्रूटिनी फॉर्म भरने हेतु दिया गया था। डीएलएड स्क्रूटिनी के लिए 3 विषयो में फॉर्म भर सकते है बता दे डीएलएड 2nd 4th सेमेस्टर परीक्षा में काफी छात्रों को बैक आई है छात्रों ने इस आस में स्क्रूटिनी का फॉर्म फील कराया है,

ताकि उनके नंबर बढ़ सके और उन्हें बैक परीक्षा में बैठने का मौका मिल सके दरअसल जिन छात्रों के तीन विषयो में बैक है। इन छात्रों को बैक परीक्षा के लिए मौका नहीं दिया जायेगा। इसी वजह से कंडीडेट 2 विषयो में स्क्रूटिनी का फॉर्म फील कराया है, जिससे उनका बैक क्लियर हो सके।

Deled Scrutiny Result 2025-Highlight

एग्जाम नाम UP D.el.ed
सेमेस्टर 2nd & 4th सेमेस्टर
2nd & 4th सेमेस्टर परीक्षा तिथि (03 से 05 अप्रैल 2nd Sem),(07 से 09 4th Sem)
2nd & 4th सेमेस्टर रिजल्ट तिथि 09 जुलाई 2025
2nd & 4th सेमेस्टर स्क्रूटिनी रिजल्ट तिथि सितम्बर अंतिम सप्ताह (Expected)
रिजल्ट मोड ऑनलाइन
केटेगरी रिजल्ट
ऑफिसियल वेबसाइट Btcexam.in

Deled 2nd 4th Semester Scrutiny Result 2025 Kab Aayega

डीएलएड 2nd सेमेस्टर परीक्षा 3-05 अप्रैल के बीच में शुरू किया गया था, और 7-9 के बीच में 4th सेमेस्टर परीक्षा कंडक्ट कराई गई थी। जिसका रिजल्ट 09 जुलाई शाम को जारी कर दिया गया था, अब जिन भी छात्रों ने 2nd 4th सेमेस्टर के लिए स्क्रूटिनी का फॉर्म फील कराया है, अपने रिजल्ट तिथि के बारे में निश्चित रूप से जानना चाहते होंगे।

बता दे पीएनपी के तरफ से 2nd 4th सेमेस्टर स्क्रूटिनी रिजल्ट की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। लेकिन एक्सपर्ट की माने तो सितम्बर महीने के आखिरी सप्ताह में डीएलएड 2nd 4th सेमेस्टर रिजल्ट जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।

Deled Previous Exam Scrutiny Result (पिछले स्क्रूटिनी के नतीजे)

डीएलएड पिछले वर्ष यानि 1st 3rd सेमेस्टर परीक्षा में कुल 30 हजार से ज्यादा छात्रों ने स्क्रूटिनी का फॉर्म फील किया था स्क्रूटिनी फॉर्म भरने के बाद पीएनपी द्वारा 28 जनवरी 2025 को रिजल्ट जारी किया गया था, आपके जानकारी के लिए बता दे पिछले वर्ष यानि 1st 3rd सेमेस्टर में बैक आये छात्रों ने 15-29 नवंबर के बीच में स्क्रूटिनी फॉर्म फील किया था,

फॉर्म भरने के बाद 28 जनवरी को परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज के तरफ से रिजल्ट की घोषणा की गई थी यह रिजल्ट करीब 2 महीने के अंतराल में जारी किये गए थे। हलाकि उस समय प्रयागराज में महाकुम्भ के वजह से रिजल्ट में देरी देखने को मिली तिथि लेकिन इस बार और जल्दी रिजल्ट देखने को मिल सकता है।

सेमेस्टर  1st & 3rd सेमेस्टर  2nd & 4th सेमेस्टर 
एग्जाम डेट (08-10 अगस्त 2024 1st सेमेस्टर), (12-14 अगस्त 2024 4th सेमेस्टर) (03 से 05 अप्रैल 2nd सेमेस्टर),(07 से 09 4th सेमेस्टर )
रिजल्ट डेट 9 नवंबर 2025 9 जुलाई 2025
स्क्रूटिनी फॉर्म भरने की तिथि 15-29 नवंबर 2024 17-31 जुलाई 2025
स्क्रूटिनी रिजल्ट डेट 28 जनवरी 2025 सितम्बर 2025 (Expected)

क्या डीएलएड 2nd 4th सेमेस्टर स्क्रूटिनी के बाद नंबर बढ़ सकते है?

डीएलएड 2nd 4th सेमेस्टर स्क्रूटिनी के लिए लगभग हजारो छात्रों ने फॉर्म अप्लाई किया होगा। और सभी अभ्यर्थी अपने नंबर वृद्धि के बारे में अवश्य जानना चाहते होंगे। तो इस लेख के मदद से हम पिछले वर्ष के स्क्रूटिनी रिजल्ट के आकड़े से समझते है। की इस बार स्क्रूटिनी के बाद कितने परसेंट बच्चो के नंबर में वृद्धि देखने को मिल सकता है।

बताते चले वर्ष 2017 से 2022 तक 2nd और 4th सेमेस्टर के 8762 छात्रों ने स्क्रूटिनी का फॉर्म भरा था जिसमे से 164 छात्र सफल हुए थे, और वर्ष 2024 में भी 30 हजार बच्चो ने आवेदन किया था, जिसमे से काफी छात्रों के नंबर बढे थे, इन दो आकड़ो के आधार पर हम मान सकते है स्क्रूटिनी के बाद नंबर बढ़ते है। तो इस बार भी नंबर बढ़ने की उम्मीदे काफी ज्यादा है।

इसे भी पढ़े –

Deled 2nd 4th Semester Scrutiny Result 2025
Deled 2nd 4th Semester Scrutiny Result 2025

Deled 2nd 4th Semester Scrutiny Result कैसे डाउनलोड करे ?

  • सर्वप्रथम btcexam.in पर आना होगा जिसका लिंक निचे उपलब्ध है।
  • यहाँ 2025 स्क्रूटिनी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे।
  • रोल नंबर डेट ऑफ़ बर्थ फील करके कैप्चा भरे।
  • अंत में सर्च पर क्लिक करे रिजल्ट खुलकर आ जायेगा, जिसे चेक व डाउनलोड कर सकते है।

Deled 2nd 4th Semester Scrutiny Result 2025 FAQ’S

Q.1 डीएलएड 2nd 4th सेमेस्टर स्क्रूटिनी रिजल्ट कब आएगा ?

Ans- सितम्बर महीने के आखिरी सप्ताह में

Q.2 डीएलएड 2nd 4th सेमेस्टर स्क्रूटिनी रिजल्ट कैसे देखें ?

Ans- ऑफिसियल वेबसाइट btcexam.in पर विजिट करे।

IMPORTANT LINK
डाउनलोड रिजल्ट लिंक LINK.I Link.II
Koshalaprabaha Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top