BSSC Office Attendant Vacancy 2025: बीएसएससी के तरफ 3727 पदों पर नोटिफिकेशन 10वीं पास ऐसे करे आवेदन

बिहार सर्विस कमिशन के तरफ से अटेंडेंट पदों पर एक लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके लिए 10वीं पास युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बिहार सर्विस कमिशन के तरफ कार्यालय परिचारी हेतु 3727 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके लिए योग्यता केवल 10वीं पास मांगी गई है। कार्यालय परिचारी भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है। जो भी कंडीडेट इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है अपना फॉर्म यहाँ से फील कर सकते है। बिहार परिचारी भर्ती फॉर्म भरने में हम आपकी पूरी मदद करने वाले जिससे बिना किसी गलती के आप अपने फॉर्म को फील कर सकेंगे।

BSSC Office Attendant Vacancy 2025

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ऑफिस अटेंडेंट भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया कंडीडेट 25 अगस्त 2025 से अपना आवेदन कर सकते है, और इस भर्ती हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर 2025 निर्धारित है। कंडीडेट बिना समय गवाए इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है, कार्यालय परिचारी भर्ती हेतु कुल 3727 निम्नलिखित पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया वर्तमान में प्रचलित है जो भी कंडीडेट आवेदन करना चाहते है, यहाँ पात्रता, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, वन्य महत्वपूर्ण अपडेट इस लेख में विस्तार पूर्वक से बताई गई चलिए डिटेल से इसके बारे में जानते है।

BSSC Office Attendant Bharti 2025-Overview

आयोग BSSC Office Attendant Vacancy 2025
वेकन्सी नाम कार्यालय परिचारी
कुल पद 3727
आवेदन तिथि 25 अगस्त 2025
अंतिम तिथि 26 सितम्बर 2025
आवेदन के प्रकार ऑनलाइन
राज्य बिहार
ऑफिसियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in

BSSC Office Attendant Bharti 2025 Eligibility Criteria- (पात्रता)

  • कंडीडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास होना जरुरी है तभी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • कंडीडेट की न्यूनतम उम्र सिमा 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र सभी केटेगरी के लिए भिन्न भिन्न है।

उम्र सिमा –

केटेगरी  अधिकतम उम्र सिमा 
जनरल (पुरुष) 37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग & अत्यंत पिछड़ा वर्ग (Male Female) 40 वर्ष
जनरल (महिला) 40 वर्ष
एससी (महिला पुरुष) 42 वर्ष
एसटी (पुरुष महिला) 42 वर्ष
सभी केटेगरी की दिव्यांग कंडीडेट 10 वर्ष की छूट

इसे भी पढ़े –

BSSC Office Attendant Bharti Selection Process (चयन प्रक्रिया)

  • लिखित परीक्षा ।।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।
  • फाइनल सिलेक्शन।

BSSC Office Attendant Bharti 2025 Application Fees फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क)

केटेगरी  आवेदन शुल्क फीस 
जनरल  100/-
ओबीसी 100/1
ईबीसी 100/-
अन्य राज्य 100/-
एससी 100/-
एसटी 100/-
महिला (bihar) 100/-

BSSC Office Attendant Vacancy 2025 Important Date (बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट भर्ती महत्वपूर्ण तिथि)

बीएसएससी ऑफिस भर्ती आवेदन करने  हेतु अंतिम तिथि व अन्य तिथियों के बारे में जाने –

आवेदन तिथि 25 अगस्त 2025
आवेदन अंतिम तिथि 26 अगस्त 2o25
अंतिम तिथि पे पेमेंट 24 अगस्त 2025
एडमिट कार्ड रिलीज़ डेट कोई तिथि जारी नहीं की गई
एग्जाम डेट कोई तिथि जारी नहीं की गई
रिजल्ट डेट कोई तिथि जारी नहीं की गई

BSSC Office Attendant Category Wise Vacancy Detail (पदों का पूरा विवरण)

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से कुल 3727 निम्नलिखित पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है कंडीडेट केटेगरी वाइज वेकन्सी डिटेल कॉलम में चेक करे।

केटेगरी  वेकन्सी डिटेल 
जनरल 1700
बीसी 238
बीसी (महिला) 102
एससी 564
एसटी 47
एमबीसी 702
ईडब्लूएस 374

BSSC Office Attendant Bharti Exam Fees (परीक्षा शुल्क)

ऑफिसियल नोटिफिकेशन के आधार पर सभी कंडीडेट को परीक्षा शुल्क केटेगरी अनुसार इतना भरना होगा –

केटेगरी  परीक्षा शुल्क 
GEN 540/-
OBC 540/-
EBC 540/
SC 135/-
ST 135/-
सभी दिव्यांगों के लिए (sc/st के सामान) 135/-
बिहार के सभी महिला के लिए 135/-
अन्य राज्यों के महिला/ पुरुष 540/-

BSSC Office Attendant Bharti Salary 2025 (कार्यालय परिचारी भर्ती सैलरी)

बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट भर्ती सैलरी इस प्रकार देय होगा-

पोस्ट सैलरी
BSSC Office Attendant 18000-56900 Rs

BSSC Office Attendant Vacancy 2025 Registration Process (आवेदन प्रक्रिया)

बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट भर्ती फॉर्म भरने की प्रक्रिया इस प्रकार है, कृपया इसे फॉलो करे।

  • Step.1 सबसे पहले आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट onlinebssc.com पर विजिट करे।
  • Step.2 पोस्ट ऑफिस अटेंडेंट नोटिस के सामने अप्लाई लिंक पर क्लिक करे।
  • Step.3 ऑनलाइन सर्विस के निचे रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
  • Step.4 रजिस्ट्रेशन करने का पेज खुल जायेगा, यहाँ कंडीडेट का नाम, केटेगरी, व अन्य जानकारी भरे।
  • Step.5 पेज के निचे आये, और मोबाइल नंबर ईमेल आईडी, डेट ऑफ़ बर्थ भरे।
  • Step.6 कैप्चा भरे सेव & कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
  • Step.7 कंडीडेट का रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड ईमेल पर प्राप्त होगा।

Login Step-

  • Step.8 कंडीडेट लॉगिन बटन पर क्लिक करे।
  • Step.9 रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड फील करके कैप्चा भरे और लॉगिन करे।
  • Step.10 कंडीडेट अपना पर्सनल डिटेल भरे, माता पिता नाम, अड्रेस आदि जानकारी।
  • Step.11 सेव & कंटिन्यू करके आगे आने के बाद पेमेंट करने का विकल्प आ जायेगा, कंडीडेट केटेगरी वाइज पेमेंट ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड व अन्य माध्यम से भरे।
  • Step.12 एजुकेशन डिटेल भरने का विकल्प आ जायेगा, 10 वीं की सभी मागि जा रही डिटेल भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • Step.13 फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे, लाइव फोटो सबमिट करे।
  • Step.14 आवेदन पूर्ण हो जायेगा कंडीडेट प्रिंट एप्लीकेशन स्लिप ले कर सावधानी पूर्वक रखले।

BSSC Office Attendant Vacancy 2025 FAQ’S

Q.1 बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए कितने पद जारी हुए है ?

Ans- बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट वेकन्सी 2025, 3727 पद जारी हुए है।

Q.2 बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट भर्ती आवेदन तिथि क्या है?

Ans- ऑफिस अटेंडेंट भर्ती आवेदन तिथि 25 अगस्त से शुरू होकर 26 सितम्बर 2025 तक चलेगा।

Q.3 BSSC ऑफिस अटेंडेंट वेकन्सी 2025 फॉर्म कैसे भरे?

Ans- आवेदन करने के लिए सभी कंडीडेट को ऑफिसियल वेबसाइट .onlinebssc.com पर आना होगा।

IMPORTANT LINK
डाउनलोड ऑफिसियल नोटिफिकेशन  Click Here
अप्लाई लिंक  Click Here
Koshalaprabaha Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top