BSPHCL Technician Grade 3 Result 2025 Kab Aayega: खुशखबरी टेक्नीशियन ग्रेड 3 रिजल्ट इस दिन, फाइनल कट-ऑफ़ & रिजल्ट ऐसे देखें

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड टेक्नीशियन ग्रेड 3 परीक्षा समाप्त होने के बाद जितने भी छात्र टेक्नीशियन ग्रेड 3 का हिस्सा थे सभी स्टूडेंट बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे होंगे। जिसका इंतजार जल्द समाप्त होने वाला है। कंडीडेट जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट से अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

बीएसपीएचसीएल टेक्नीशियन के साथ अभी काफी अन्य वेकन्सी भी रिलीज़ की गई थी, जिसमे से जीटीओ का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन अभी टेक्नीशियन समेत CC/SA/JAC के रिजल्ट भी जारी किये जाने है। आइये डिटेल से जानते है आयोग इन सभी भर्ती का रिजल्ट कब जारी करने वाला है।

BSPHCL Technician Grade 3 Result 2025

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड टेक्नीशियन ग्रेड 3 परीक्षा 11 जुलाई 2025 को शुरू हुआ था। और यह परीक्षा 22 जुलाई 2025 को समाप्त भी हो गया था, परीक्षा समाप्त होने के बाद 14 अगस्त 2025 को ऑफिसियल उत्तर कुंजी रिलीज़ की गई थी। इसके बाद से सभी कंडीडेट अपने रिजल्ट के इंतजार में है

वैसे तो रिजल्ट को लेकर आयोग के तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन एक्सपर्ट की माने तो इस भर्ती की प्रक्रिया लगभग अपने समाप्ति पर है। जल्द ही सभी कंडीडेट का रिजल्ट रिलीज़ किया जायेगा, रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि निचे के लेख में बताई गई है। साथ में रिजल्ट डाउनलोड करने हेतु लिंक और रिजल्ट कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में जान सकते है।

BSPHCL Technician Grade 3 Result 2025 Date-Overview

कंडक्ट बॉडी BSPHCL
वेकन्सी नाम टेक्नीशियन ग्रेड III
टोटल पोस्ट 2156
रजिस्टर कंडीडेट 3 लाख से ज्यादा
रिजल्ट डेट सितम्बर लास्ट वीक (Expected)
रिजल्ट मोड ऑनलाइन
राज्य बिहार
कैटेगरी रिजल्ट
ऑफिसियल वेबसाइट bsphcl.co.in

बीएसपीएचसीएल तकनीशियन ग्रेड 3 परीक्षा हार्ड,मॉडरेट & इजी शिफ्ट का पूरा विवरण –

बीएसपीएचसीएल टेक्नीशियन ग्रेड 3 परीक्षा समाप्त होने के बाद नॉर्मलाइजेशन में काफी शिफ्ट के नंबर बढ़ने वाले है। लेकिन क्या आपको पता है। एक्सपर्ट के अनुसार कौन कौन सी शिफ्ट हार्ड है, और कौन सी मॉडरेट और इजी निचे सभी शिफ्ट के परीक्षा का अवलोकन करते हुए हमारी टीम इस मुद्दे पर पहुंची है।जिससे परीक्षा में भाग लेने वाले कंडीडेट को यह समझ हो सके कौन सी शिफ्ट हार्ड थी और कौन सी मॉडरेट और इजी, कंडीडेट इस बात का ध्यान रखे यह ऑफिसियल नहीं है। इसे छात्रों के रिव्यु के आधार पर एक्सपर्ट द्वारा तैयार किया गया है।

Hard Moderate Easy
16 जुलाई 2nd शिफ्ट 19 जुलाई 1st शिफ्ट 21 जुलाई 2nd शिफ्ट
16 जुलाई 1st शिफ्ट 17 जुलाई 1st शिफ्ट 11 जुलाई 1st शिफ्ट
13 जुलाई 2nd शिफ्ट 17 जुलाई 3rd शिफ्ट 12 जुलाई 1st शिफ्ट
15 जुलाई 1st शिफ्ट 18 जुलाई 1st शिफ्ट 22 जुलाई 1st शिफ्ट
11 जुलाई 3rd शिफ्ट 19 जुलाई 3rd शिफ्ट 21 जुलाई 1st शिफ्ट
20 जुलाई 3rd शिफ्ट 11 जुलाई 2nd शिफ्ट 12 जुलाई 3rd शिफ्ट
13 जुलाई 3rd शिफ्ट 22 जुलाई 2nd शिफ्ट
12 जुलाई 2nd शिफ्ट 20 जुलाई 1st शिफ्ट
16 जुलाई 3rd शिफ्ट 13 जुलाई 1st शिफ्ट
14 जुलाई 3rd शिफ्ट 14 जुलाई 1st शिफ्ट
15 जुलाई 3rd शिफ्ट 22 जुलाई 3rd शिफ्ट
17 जुलाई 2nd शिफ्ट 21 जुलाई 3rd शिफ्ट
18 जुलाई 3rd शिफ्ट 15 जुलाई 2nd शिफ्ट
18 जुलाई 2nd शिफ्ट 20 जुलाई 2nd शिफ्ट
14 जुलाई 2nd शिफ्ट
19 जुलाई 2nd शिफ्ट

BSPHCL Technician Grade 3 Minimum Qualifying Marks ( कैटेगरी अनुसार बीएसपीएचसीएल टेक्नीशियन ग्रेड 3 क्वालीफाइंग मार्क्स देखे –

कैटेगरी  मार्क्स
जनरल 40%
बीसी 36.5%
ईबीसी 34%
एससी 32%
एसटी 32%
फीमेल 32%

BSPHCL Technician Grade 3 Cut-Of 2025

बीएसपीएचसीएल टेक्नीशियन ग्रेड 3 संभावित कट ऑफ देखे –

कैटेगरी नॉर्मलाइज़ कट ऑफ (Male Expected) नॉर्मलाइज़ कट ऑफ (Female Expected)
UR 70-75 65-70
BC 65-70 6570
EWS 60-67 60-65
EBC 60-65 57-60
SC 55-60 50-55
ST 60-62 55-60

BSPHCL Technician Grade 3 Result 2025 Kab Aayega

बीएसपीएचसीएल टेक्नीशियन ग्रेड 3 परीक्षा में करीब 182688 कंडीडेट शामिल हुए थे जिनको बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है।आपको बता दे बीएसपीएचसीएल टेक्नीशियन ग्रेड 3 रिजल्ट की घोषणा अभी तक नहीं हुई है लेकिन इस रिजल्ट को सितम्बर आखिरी सप्ताह में जारी करने की तैयारी चल रही है

बीएसपीएचसीएल टेक्नीशियन ग्रेड 3 रिजल्ट CC/SA रिजल्ट जारी होने के बाद जारी किया जा सकता कंडीडेट को रिजल्ट जारी होने की प्रतीक्षा करे कोशला प्रबाहा पल पल की अपडेट आपतक पहुंचाता रहेगा।

इसे भी पढ़े –

BSPHCL Technician Grade 3 Result 2025 Kab Aayega
BSPHCL Technician Grade 3 Result 2025 Kab Aayega

BSPHCL Technician Grade 3 Result 2025 कैसे डाउनलोड करे ?

बीएसपीएचसीएल टेक्नीशियन ग्रेड 3 रिजल्ट डाउनलोड करने के बारे में जाने –

  • ऑफिसियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर आना होगा।
  • रिक्रूटमेंट न्यूज़ लिंक पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर टेक्नीशियन ग्रेड 3 रिजल्ट पर क्लिक करे
  • पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा इसमें अपना ढूढे।
  • इस प्रकार कंडीडेट अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है।

BSPHCL Technician Grade 3 Result 2025 Kab Aayega FAQ’S

Q.1 बीएसपीएचसीएल टेक्नीशियन ग्रेड 3 रिजल्ट 2025 कब आएगा ?

Ans- बीएसपीएचसीएल टेक्नीशियन रिजल्ट सितम्बर की आखिरी सप्ताह में जारी हो सकता है।

Q.2 बीएसपीएचसीएल टेक्नीशियन ग्रेड 3 रिजल्ट कैसे देखे ?

Ans- ऑफिसियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर विजिट करे।

IMPORTANT LINK
टेक्नीशियन ग्रेड III रिजल्ट लिंक   Link.I Link.II
फाइनल कट लिंक आउट  Click Here
JAC रिजल्ट डाउनलोड लिंक  Click Here
Koshalaprabaha Click Here
Official Website Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top