BSPHCL Junior Account Clerk Result 2025 Kab Aayega :बीएसपीएचसीएल JAC रिजल्ट को लेकर खुशखबरी, ऐसे देख सकते है रिजल्ट और कट-ऑफ

बीएसपीएचसीएल जूनियर अकाउंट क्लर्क (JAC) भर्ती के लिए कुल 740 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसका परीक्षा 01 जुलाई से 03 जुलाई को कंडक्ट कराई गई थी, परीक्षा सफलतापूर्वक समाप्त होने के बाद कंडीडेट बेसब्री से जूनियर अकाउंट क्लर्क रिजल्ट का इंतजार कर रहे है।

जिसे बीएसपीएससीएल के तरफ से रिलीज़ किया जाना है। हलाकि अभी तक बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) द्वारा जूनियर अकाउंट क्लर्क के आलावा अन्य वेकन्सी जैसे टेक्नीशियन ग्रेड 3 और CC/SA का भी रिजल्ट जारी किया जाना है। आइये जानते है बीएसपीएचसीएल के तरफ से आपके रिजल्ट प्रक्रिया को कहा तक पूरी की गई है, और यह रिजल्ट कब तक जारी होगा।

BSPHCL Junior Account Clerk Result 2025

बीएसपीएचसीएल जूनियर अकाउंट क्लर्क रिजल्ट जारी होने में मात्र कुछ और दिनों का समय बचा हुआ है। यह रिजल्ट जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बीएसपीएचसीएल जूनियर अकाउंट क्लर्क परीक्षा समाप्त हुए पुरे 2 महीने से भी ज्यादा हो चुके है। इसी वजह से कंडीडेट अपने रिजल्ट को लेकर बहुत व्याकुल हो रहे है।

फिलाल रिजल्ट जारी होने की अपेक्षित तिथि सामने आ चुकी है। कंडीडेट इस लेख के मदद से जान सकते है। बीएसपीएचसीएल जूनियर अकाउंट क्लर्क रिजल्ट कब जारी होगा, और जूनियर क्लर्क अकाउंट का कट ऑफ क्या रह सकता है। रिजल्ट डाउनलोड कैसे कर सकते है, जैसी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ना जारी रखे।

Note- छात्र ध्यान दे जूनियर अकाउंट क्लर्क रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। ऑफिसियल वेबसाइट से कंडीडेट अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है, जिसका लिंक निचे है।

BSPHCL Junior Account Clerk Result 2025 Date-Overview

वेकन्सी नाम BSPHCL Junior Account Clerk
कुल पद 740
परीक्षा तिथि 01-03 जुलाई 2025
रिजल्ट डेट 23 सितम्बर 2025
रिजल्ट मोड ऑनलाइन
राज्य बिहार
ईयर 2024-25
ऑफिसियल वेबसाइट bsphcl.co.in

BSPHCL Junior Account Clerk Normalised Cut-Off 2025 (जूनियर अकाउंट क्लर्क संभावित कट-ऑफ)

बीएसपीएचसीएल जूनियर अकॉउंट क्लर्क भर्ती में सलेक्शन पाने हेतु कंडीडेट को इस लेख में बताये जा रहे संभावित कट ऑफ को अवश्य पूरा करना चाहिए, जो भी कंडीडेट इस कट ऑफ के पास होंगे उन्हें जूनियर अकाउंट क्लर्क भर्ती में सलेक्शन मिलने की प्रबल संभावना है। निचे तालिका में कैटेगरी अनुसार नॉर्मलाइज़ कट-ऑफ बताई जा रही है।

कैटेगरी नॉर्मलाइज़ अपेक्षित कट ऑफ (पुरुष) नॉर्मलाइज़ अपेक्षित कट ऑफ (महिला)
UR 70-75 70-72
BC 70-75 65-70
EWS 65-70 60-67
EBC 67-68 63-65
SC 60-65 55-60
ST 65-70 60-65

इसे भी पढ़े –

BSPHCL Junior Account Clerk Result 2025 Kab Aayega

BSPHCL Junior Account Clerk Normalization: जूनियर अकॉउंट क्लर्क नॉर्मलाइजेशन किस शिफ्ट में नंबर बढ़ेंगे 

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के दौरान हार्ड शिफ्ट में 6-8 नंबर बढ़ने के अनुमान लगाए जा रहे है। और मॉडरेट शिफ्ट में 4-5 नंबर बढ़ सकते है। यदि आप जानना चाहते है, कौन सी शिफ्ट हार्ड है और कौन शिफ्ट मॉडरेट और इजी इसके लिए निचे चेक कर सकते है।

हार्ड शिफ्ट  मॉडरेट शिफ्ट इजी शिफ्ट 
6-8 (Expected) 45 (Expected) NIL

BSPHCL Junior Account Clerk Hard, Moderate & Easy Shift (जूनियर अकाउंट क्लर्क हार्ड मॉडरेट और इजी शिफ्ट का पूरा विवरण देखे)

हलाकि कौन शिफ्ट हार्ड है और कौन सी मॉडरेट और इजी इसका अवलोकन करना आसान नहीं है, किन्तु हमारे एक्सपर्ट द्वारा सभी पेपर का रिव्यु करने के बाद और छात्रों के मिले रिव्यु के अनुसार हार्ड और मॉडरेट इजी शिफ्ट का पूरा विवरण इस तालिका में दिया गया है।

Hard Moderate Easy
1 जुलाई 1st शिफ्ट 1 जुलाई 2nd शिफ्ट
1 जुलाई 3rd शिफ्ट 2 जुलाई 1st शिफ्ट
3 जुलाई 1st शिफ्ट 2 जुलाई 2nd शिफ्ट
3 जुलाई 2nd शिफ्ट

BSPHCL Junior Account Clerk Result 2025 Kab Aayega

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड जूनियर अकाउंट क्लर्क रिजल्ट की प्रतीक्षा लाखो छात्रों को है, हलाकि लेटेस्ट में मिल रही अपडेट के मुताबित खबरे सामने आ रही है बीएसपीएचसीएल जूनियर अकाउंट क्लर्क का रिजल्ट 23 सितम्बर 2025 को रिलीज़ कर दिया गया है। condiate अपने रिजल्ट को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

BSPHCL Junior Account Clerk Result 2025 Download कैसे करे ?

जूनियर अकाउंट क्लर्क रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर विजिट करे।
  • होम पेज पर रिक्रूटमेंट न्यूज़ पर क्लिक करे।
  • इसके बाद जूनियर अकॉउंट क्लर्क रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे।
  • पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा, जिसमे अपना नाम चेक कर सकते है।

BSPHCL Junior Account Clerk Result 2025 Kab Aayega FAQ’S

Q.1 बीएसपीएचसीएल जूनियर अकॉउंट क्लर्क रिजल्ट कब आएगा ?

Ans- बीएसपीएचसीएल जूनियर अकाउंट क्लर्क रिजल्ट 23 सितम्बर को जारी कर दिया गया है।

Q.2 BSPHCL Junior Account Clerk Result 2025 कैसे देखे ?

Ans- ऑफिसियल वेबसाइट bsphcl.co.in से कर सकते है।

IMPORTANT LINK
रिजल्ट डाउनलोड लिंक  Click Here
Final Cut Off Link Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here
koshalaprabaha Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top