BSPHCL CC/ SA Result Good News: खुशखबरी बीएसपीएचसीएल कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क & स्टोर असिस्टेंट रिजल्ट इतने बजे ऐसे देखें

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के तरफ से हालही में जूनियर अकाउंट क्लर्क का रिजल्ट जारी किया गया है। जूनियर अकॉउंट क्लर्क रिजल्ट जारी होने के बाद अब बारी कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क & स्टोर असिस्टेंट की आ चुकी है। जिसे विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर किसी भी समय जारी किया जा सकता है। बीएसपीएचसीएल सीसी/एसए रिजल्ट पूरी तरह तैयार हो चूका है। कंडीडेट अपने रिजल्ट को डाउनलोड करने की तैयारी करे। रिजल्ट डाउनलोड करने हेतु जरुरी डिटेल को अपने पास रख सकते है। बीएसपीएचसीएल रिजल्ट डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक निचे दी गई है, और इस रिजल्ट को डाउनलोड कैसे कर सकते है। इसके बारे में भी समझ सकते है।

BSPHCL CC/ SA Result Good News

बीएसपीएचसीएल कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क & स्टोर असिस्टेंट रिजल्ट को लेकर बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। क्योकि आपके रिजल्ट को विभाग ने तैयार कर लिया है। बस केवल आधिकारिक घोषणा होने का इंतजार है। वैसे विभाग के तरफ से पहले दवा किया गया था, सितम्बर महीने तक विजली विभाग के तहत जारी सभी वेकन्सी के रिजल्ट को जारी किया जायेगा।

और धीरे धीरे विभाग यह प्रक्रिया पूरा करना शुरू कर दिया है जीटियो रिजल्ट आने के बाद कंडीडेट बाकि वेकन्सी के रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे। और कुछ दिनों के बाद ही। जूनियर अकाउंट क्लर्क (JAC) के रिजल्ट को भी जारी कर दिया गया है। अब अगला नंबर कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क & स्टोर असिस्टेंट की है आइये डिटेल से जानते है। जेएसी का रिजल्ट कब आएगा। और इसका कट ऑफ क्या रह सकता है।  

BSPHCL CC/ SA Result Date 2025 -Highlight

आर्टिकल BSPHCL CC/ SA Result Good News
रिजल्ट नाम BSPHCL CC/ SA
कुल पद (CC-806 & SA 115)
विज्ञापन संख्या 03/2024
रिजल्ट डेट सितम्बर अंतिम सप्ताह (Expected)
रिजल्ट मोड ऑनलाइन
राज्य बिहार
ऑफिसियल वेबसाइट bsphcl.co.in

BSPHCL CC/ SA Result Good News क्या है 

बीएसपीएचसीएल कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क & स्टोर असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया अब लगभग अपने समाप्ति पर है। जैसा की आपको पता होगा। बीएसपीएचसीएल कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क & स्टोर असिस्टेंट का नोटिफिकेशन वर्ष 2024 मार्च महीने में जारी किया गया था, और इतने समय के बाद बोर्ड अब जाकर सभी उम्मीदवार के नतीजे जारी करने जा रहा है। रिजल्ट जारी होने के बाद कंडीडेट अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे। हलाकि अभी तक रिजल्ट की घोषणा नहीं हुई है लेकिन यह रिजल्ट जल्द देखने को मिल सकता है। जिसे जारी करने की तैयारी विभाग के ने पूरी कर ली है और आपको रिजल्ट की खुशखबरी जल्द मिल सकती है।

इसे भी पढ़े –

BSPHCL CC/ SA Result Good News
BSPHCL CC/ SA Result Good News

BSPHCL द्वारा इन वेकन्सी का रिजल्ट जारी किया गया है

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड के तरफ से जिन वेकन्सी का रिजल्ट जारी किया गया है उनके नाम इस प्रकार है।

वेकन्सी नाम रिजल्ट डेट 
AEE(GTO) 26 अगस्त 2025
JEE(GTO) 26 अगस्त 2025
JAC 23 सितम्बर 2025

BSPHCL CC/ SA Result 2025 Date (कब आएगा सीसी एसए) 

बीएसपीएचसीएल के तरफ विज्ञापन संख्या 01/2024 और 02/2024 तथा 04/2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बाकि बचे रिजल्ट जैसे विज्ञापन संख्या 03/2024 और 05/2025 का रिजल्ट आना बाकि है यानि कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क & स्टोर असिस्टेंट के रिजल्ट का इंतजार सभी कंडीडेट कर रहे है। और विभाग इनके नतीजे किसी भी समय जारी कर सकता है। एक्सपर्ट की माने तो यह रिजल्ट सितम्बर महीने में किसी भी समय रिलीज़ हो सकता है। तो कंडीडेट 30 सितम्बर तक इंतजार करे। रिजल्ट जारी होने बाद कोशला प्रबाहा न्यूज़ पोर्टल पर रिजल्ट की जानकारी दे दी जाएगी।

BSPHCL CC/ SA Result Normalization New Update

बीएसपीएचसीएल कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क & स्टोर असिस्टेंट नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया में काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है। जूनियर अकाउंट क्लर्क (Jac) रिजल्ट जारी होने पर नॉर्मलाइजेशन देखने के बाद पूरा परिदृश्य बदल चुका है। यही वजह है। सीसी/एसए रिजल्ट जारी होने के बाद काफी उलटफेर होने वाला है। नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया से किसी कंडीडेट को बहुत लाभ तो किसी को बहुत हानि भी हो सकती है। आइये जानते है। नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के बाद कौन कौन से शिफ्ट में नंबर बढ़ सकते है।

BSPHCL CC/ SA Result Normalization: हार्ड,मॉडरेट,इजी, कौन सी शिफ्ट में कितने नंबर बढे और घटेंगे।

बीएसपीएचसीएल सीसी/एसए रिजल्ट के जारी होने पर एक्सपर्ट के मुताबित इतने नंबर बढ़ और घट सकते है।

शिफ्ट  नंबर इनक्रीस (Expected)
Hard 6 से 8
Easy -7 से 8 घट सकते है
Moderate 4 से 6

BSPHCL CC & SA Expected Cut-Off 2025 ( संभावित कट-ऑफ़ 

बीएसपीएचसीएल सीसी एसए में सलेक्शन वही कंडीडेट प्राप्त कर सकते है। जो दिए कट ऑफ को पूरा कर रहे होंगे। तालिका में संभावित नॉर्मलाइज कट ऑफ केटेगरी वाइज महिला पुरुष दोनों जेंडर का उपलब्ध है।

Category (Male Normalization Expected Cut-Off) Female Normalization Expected Cut-off)
UR 75-80 70-75
EWS 70-75 65-70
BC 75-80 65-70
SC 60-65 5560
EBC 65-70 60-65
ST 65-72 60-65

BSPHCL CC/ SA Result Download Process (ऐसे करे डाउनलोड)

बीएसपीएचसीएल CC/SA रिजल्ट ऐसे डाउनलोड कर सकते है।

  1. ऑफिसियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर आये जिसका डायरेक्ट लिंक निचे है।
  2. रिक्रूटमेंट न्यूज़ लिंक पर क्लिक करे।
  3. CC/SA रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे ?
  4. रिजल्ट डाउनलोड होने के बाद इसे चेक कर सकते है। 

BSPHCL CC/ SA Result Good News FAQ’S

Q.1 BSPHCL CC/ SA रिजल्ट कब आएगा ?

Ans- बीएसपीएचसीएल CC/ SA रिजल्ट सितम्बर महीने में जारी हो सकता है।

Q.2 CC/ SA रिजल्ट कैसे डाउनलोड करे ?

Ans- ऑफिसियल वेबसाइट BSPHCL.co.in पर विजिट करके।

IMPORTANT LINK
CC/ SA रिजल्ट लिंक  Click Here
Koshalaprabaha Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top