Rojgar Mela Registration Kaise Karen: 100% मिलेगा जॉब ऐसे करे रजिस्ट्रेशन और जाने सम्पूर्ण जानकारी

लखनऊ रोजगार मेला के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया वर्तमान में प्रचलित है, जो भी युवा लखनऊ रोजगाए मेला शामिल होना चाहते है, यहाँ से अपना आवेदन करके लखनऊ रोजगार मेला में रोजगार के लिए शामिल हो सकते है। उत्तर प्रदेश लखनऊ रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमे देश भर की 100 कंपनीयां हिस्सा ले रही और विदेशो की कुल 15 कंपनियां भाग ले रही है। मिडिया हवाले से जानकारी प्राप्त हो रही है। लखनऊ रोजगार मेला में कुल 50 हजार लोगो को नौकरिया दी जाएगी, जिसके लिए रोजगार संगम रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद इंटरव्यू के लिए लखनऊ रोजगार मेला स्थल पर विजिट करना होगा।

Lucknow Rojgar Mela 2025

लखनऊ रोजगार मेला का आयोजन 26 अगस्त 2025 से 28 अगस्त 2025 तक किया जायेगा, सभी युवा ऑनलाइन आवेदन करके अपने क्वालिफिकेशन के अनुसार जॉब के लिए इंटरव्यू में भाग ले सकते है। महाकुम्भ रोजगार मेला में 50 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। जो भी युवा लखनऊ रोजगार मेला का हिस्सा बनना चाहते है। सबसे पहले उन्हें रोजगार संगम पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद इंदिरा गाँधी प्रतिष्‍ठान रोजगार महाकुम्भ मेला में इंटरव्यू का हिस्सा बन सकेंगे, लखनऊ रोजगार मेला महाकुम्भ 2025 के लिए आवेदन कैसे करे, जिससे इंटरव्यू के दौरान नौकरी लगने के चांस ज्यादा हो, इस लेख में जान सकते है।

Rozgaar Mahakumbh 2025-Overview

आर्टिकल Rojgar Mela Registration Kaise Karen
मेला रोजगार महाकुम्भ मेला
कुल कंपनी 15 विदेशी 100 देशी
टोटल वेकन्सी 50 हजार
रोजगार मेला डेट 26-28 अगस्त 2025
आवेदन के प्रकार ऑनलाइन
लोकेशन इंदिरा गाँधी प्रतिष्‍ठान
ऑफिसियल वेबसाइट sewayojan.up.nic.in

इसे भी पढ़े –

Rojgar Mela Registration Kaise Karen
Rojgar Mela Registration Kaise Karen

Rozgaar Mahakumbh 2025 Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

  • रोजगार महाकुम्भ मेला के लिए आवेदन केवल उत्तर प्रदेश के युवा कर सकते है।
  • 8वीं से 12वीं पास या फिर यूजी पीजी डिप्लोमा आईटीआई पास अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते है,
  • उम्मीदवार की उम्र सिमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
  • युवा अपने क्वालिफिकेशन के आधार पर आवेदन कर सकते है।

Rozgaar Mahakumbh 2025 Selection Process (चयन प्रक्रिया)

  1. रोजगार महाकुम्भ 2025 के लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा।
  2. आवेदन करने के बाद इंदिरा गाँधी प्रतिष्‍ठान रोजगार मेला में इंटरव्यू देना होगा।
  3. इंटरव्यू क्वालीफाई करने के तुरंत बाद कंपनियों द्वारा नौकरी के लिए चयनित कर लिया जायेगा।

रोजगार महाकुम्भ सैलरी 2025 (Rozgaar Mela Salary 2025)

रोजगार मेला में भाग लेने वाले सभी कंडीडेट अवश्य सैलरी के बारे में जानना चाहते होंगे, तो आपके जानकारी के लिए बता दे रोजगार महाकुम्भ में कुल 100 कंपनियां हिस्सा ले रही है। और सभी कंपनी की सैलरी अलग अलग निर्धारित है, किन्तु अनुमानित सैलरी की बात की जाये, तो रोजगार महाकुम्भ में सभी कंपनियों द्वारा 15 हजार रूपये से 40 हजार रूपये तक की सैलरी प्रदान की जा रही है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखे महाकुम्भ रोजगार मेला में चयन होने के बाद कंपनी द्वारा सैलरी डिटेल स्वयं साझा किया जायेगा।

Lucknow Rozgaar Mahakumbh Mela Last Date (अंतिम तिथि)

लखनऊ रोज़गार महाकुम्भ मेला 26 अगस्त 2025 को शुरू हुआ था, जो केवल 3 दिनों के लिए ही था 28 अगस्त 2025 को लखनऊ रोज़गार मेला समाप्त हो जायेगा। जो भी युवा लखनऊ रोजगार मेला में नौकरी पाना चाहते है। अपना आवेदन यहाँ से करके रोजगार महाकुंभ मेला का हिस्सा बन सकते है।

रोजगार मेला  डेट 
शुरू होने की तिथि 26 अगस्त 2025
अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025

Rojgar Mela Company List Pdf (कुल कंपनी)

रोजगार मेला में कुल 100 भारतीय कंपनी भाग ले रही है। और 15 विदेशी कंपनियां है। सभी कंपनियों की पीडीऍफ़ रोजगार संगम वेबसाइट पर उपलब्ध है। किन्तु यहाँ महत्वपूर्ण कंपनी के नाम दिए गए है। जिसे चेक कर सकते है।

कंपनी नाम उम्र सिमा सैलरी
SKH Metal Limited 18-35 23000
Buzzwork 18-35 15000
प्रणव vikas india pvt ltd 18-32 21000
Pranav Vikas 18-30 20000
Navitasys India pvt ltd  18-30 22000
Bansal Wire Inddustries Ltd 18-30 22000
Amass Skill Venture pvt Ltd 18-30 14000
pranav Vikas India Limited 18-30 20000
KRN 18-30 11000
Motherson Technology Service 21-35 14000
Oppo 18-35 15000- 20000
vivo 18-35 15000-2000
Flipkart 18-35 20000
amason 18-25 25000

Rojgar Mela Registration Kaise Karen (आवेदन प्रक्रिया)

रोजगार मेला के रजिस्ट्रेशन इस प्रकार करना होगा।

  • सर्वप्रथम skillsamagam पर विजिट करे।
  • होम पेज पर रजिस्टर नाउ पर क्लिक करे।
  • कंडीडेट नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, कॉलेज यूनिवर्सिटी, क्वालिफिकेशन सलेक्ट करे।
  • रिज्यूम अपलोड करे, और रजिस्टर नाउ पर क्लिक करे।
  • इस प्रकार कंडीडेट अपना आवेदन पूर्ण कर सकते है।

Lucknow Rozgaar Mahakumbh Mela Important Document – (महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट)

जो भी कंडीडेट आवेदन करने के बाद इंटरव्यू के लिए जाने वाले है, यह जरुरी डॉक्यूमेंट इंटरव्यू में अवश्य ले जाये।

  1. आधार कार्ड।
  2. आय,जाति, निवास, प्रमाण पत्र।
  3. मार्कशीट।
  4. पैन कार्ड।
  5. पासपोर्ट साइज फोटो।
  6. रिज्यूम आदि।

Lucknow Rozgaar Mahakumbh Mela Interview Address (इंटरव्यू पता)

लखनऊ रोज़गार महाकुम्भ मेला हेतु आवेदन करने के बाद सभी कंडीडेट को इंटरव्यू के लिए, इंदिरा गाँधी प्रतिष्‍ठान लखनऊ उत्तर प्रदेश जाना होगा।

Rojgar Mela Registration Kaise Karen FAQ’S

Q.1 रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

Ans- रोजगार मेला आवेदन करने के लिए skillsamagam.com या sewayojan.up.nic.in पर आना होगा।

Q.2 रोजगार मेला अंतिम तिथि ?

Ans- 28 अगस्त 2025 है।

Important Link
रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन लिंक  LINK.I LINK.II
Koshalaprabaha Click Here
Official Website Click Here

1 thought on “Rojgar Mela Registration Kaise Karen: 100% मिलेगा जॉब ऐसे करे रजिस्ट्रेशन और जाने सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top