Bteup Recheck Result 2025: बीटीईयूपी रीचेक रिजल्ट ऐसे कर सकते है डाउनलोड, जाने रिजल्ट नई अपडेट

बीटीयूपी सम समेस्टर रिजल्ट जारी होने के बाद काफी अभ्यर्थी जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट थे, सभी ने रीचेकिंग (Revaluation) का फॉर्म फील किया हुआ है। जिन्हे बेसब्री से रीचेक रिजल्ट का इंतजार है। बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन बीटीईयूपी रीचेक रिजल्ट को लेकर पूरी तरह चुप्पी साझे हुआ है। लेकिन अब छात्रों के लिए राहत भरी खबर है ऑफिसियल वेबसाइट पर बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बता दे बीटीयूपी सम समेस्टर रिजल्ट 14 जुलाई 2025 को जारी किया गया था। इसके बाद असफल छात्रों द्वारा रीचेकिंग का फॉर्म फील किया गया था, जिनके रिजल्ट का इंतजार सभी को है।

Bteup Recheck Result 2025

बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) सम सेमेस्टर परीक्षा रिजल्ट 14 जुलाई को जारी होने के बाद 18 जुलाई 2025 से पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन प्रारम्भ हुआ था। जोकि 22 जुलाई तक चली थी। जबकि पेमेंट फीस ऑनलाइन करने की तिथि 19 जुलाई से 24 जुलाई निर्धारित थी। पेमेंट पूरा करने के बाद कुल 25 दिन समाप्त होने के बाद बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है, जबकि बोर्ड ने बीते वर्ष 20-25 दिनों के अंतराल पर रिजल्ट जारी थे।  बीटीयूपी सम समेस्टर परीक्षा रिजल्ट कंडीडेट यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। रिजल्ट डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक निचे दी गई है।

Bteup Even Semester Revaluation Result 2025 Date- Overview

आर्टिकल Bteup Recheck Result 2025
बोर्ड नाम बीटीईयूपी
सम समेस्टर रिजल्ट डेट 2025 14 जुलाई 2025
बीटीयूपी सम सेमेस्टर पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट डेट 19 अगस्त 2025
रिजल्ट मोड ऑनलाइन
डाउनलोड प्रोसेस ऑनलाइन
सेमेस्टर सम समेस्टर
ऑफिसियल वेबसाइट bteup.ac.in

इसे भी पढ़े –

Bteup Recheck Result 2025 Out
Bteup Recheck Result 2025 Out

बीटीईयूपी पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट 2025 नई अपडेट (New Update)

बीटीईयूपी इवन सेमेस्टर रिजल्ट जारी होने के दौरान छात्रों का पासिंग प्रतिशत 52.63% रहा था। जबकि हजारो में छात्रों द्वारा रीचेकिंग फॉर्म भरा गया है, फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थी रिजल्ट के फ़िराक में थे। जिसे जारी करने के लिए बोर्ड जुटा है कयाश लगाए जा रहे आने वाले 2-3 दिनों के अंदर रीचेक रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालही में देखा गया है बीटीईयूपी की ऑफिसियल साइट में रिजल्ट वाले लिंक में एरर देखने को मिल रहा है। रिजल्ट खुल नहीं रही है। इसी वजह से एक्सपर्ट का मानना रिजल्ट पर कुछ चेंजस देखने को जल्द मिल सकते है।

बीटीईयूपी पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट 2025 कब आएगा (Expected Result Date)

बीटीयूपी सम समेस्टर रिजल्ट जारी करने की कोई भी ऑफिसियल इनफार्मेशन बोर्ड के तरफ से पब्लिक नहीं की गई है। बीटीईयूपी रीचेक (Revaluation) रिजल्ट 19 अगस्त 2025 को  जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी अपना स्कोर कार्ड ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकते है। जिसका लिंक निचे दिया गया है।

NOTE- बीटीईयूपी द्वारा 19 अगस्त 2025 को रिजल्ट जारी कर दिया गया है –

बीटीईयूपी रीचेक रिजल्ट 2025 सर्वर समस्या 

बीटीईयूपी द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों में सर्वर की समस्या हमेशा देखने को मिलती है। इसी प्रकार रीचेक रिजल्ट में भी काफी समस्या देखने को मिल रही है यदि अभ्यर्थी रिजल्ट डाउनलोड करने में असफल हो रहे है। तो कुछ समय का प्रतीक्षा करे। इसके बाद रिजल्ट डाउनलोड करने का प्रयास करे। ज्यादा ट्रैफिक के वजह से रिजल्ट में समस्या हो सकती है।

Note- साइट में सर्वर समस्या देखने को मिल रही है। छात्र कुछ प्रतीक्षा करे। और तभी रिजल्ट जारी होने को सही माने। जब लिंक काम करे।

बीटीईयूपी रीचेक रिजल्ट 2025 असफल होने पर क्या करे ?

यदि कोई भी अभ्यर्थी रीचेक रिजल्ट में असफल हो जाता है। तो ऐसे में परेशान होने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। बोर्ड ऐसे छात्रों को दुबारा मौका देगी, अभ्यर्थी बैक का फॉर्म फील करके। विषम सेमेस्टर परीक्षा के दौरान उस विषय का परीक्षा दे सकते है। और अपने बैक को हटा सकते है। विषम सेमेस्टर परीक्षा का समय सारिणी बोर्ड ने पहले रिलीज़ कर दिया है। जिसे ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करके देख सकते है।

बीटीईयूपी पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करे ?

बीटीईयूपी रीचेक रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के बारे में समझे-

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bteup.ac.in पर आये।
  • यहाँ रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट पर क्लिक करे।
  • एनरोलमेंट नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ को सही सही भरे।
  • शो रिजल्ट पर क्लिक करे।
  • स्कोर कार्ड डाउनलोड हो जायेगा, जिसमे अपना नंबर आदि जानकारी चेक कर सकते है।

Bteup Recheck Result 2025 FAQ’S

Q.1 बीटीईयूपी सम समेस्टर पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट 2025 कब 

Ans-  19 अगस्त 2025

Q.2 बीटीईयूपी रीचेक रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करे ?

Ans- बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bteup.ac.in जिसका लिंक निचे उपलब्ध है।

रिजल्ट डाउनलोड लिंक  Link.I Link.II Link.III
Koshalaprabaha Click Here
बीटीईयूपी होम पेज डायरेक्ट लिंक  Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Bteup.ac.in

 

8 thoughts on “Bteup Recheck Result 2025: बीटीईयूपी रीचेक रिजल्ट ऐसे कर सकते है डाउनलोड, जाने रिजल्ट नई अपडेट”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top