UP Deled 1st & 3rd Semester Exam Postponed News: यूपी डीएलएड 1st & 3rd सेमेस्टर परीक्षा पुनः स्थगित जाने लेटेस्ट अपडेट ?

यूपी डीएलएड परीक्षा पर एक बार फिर से संकट के बदल मडराने लगा है। और अब यह परीक्षा बार फिर स्थगित  हो सकता है। जिसे लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। और हो सकता है छठ पूजा के वजह से इस परीक्षा को स्थगित किया जा सकता है। जिसकी मांग काफी तेज हो चुकी है जैसा की आपको पता होगा यूपी डीएलएड 1st 3rd सेमेस्टर परीक्षा 27 अक्टूबर 2025 से शुरू होना है।

जिसका एडमिट कार्ड भी जारी हो चूका है। लेकिन अब इस परीक्षा पर संकट के बादल मडराने लगे है। जानकारी के लिए बता छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जो 28 अक्टूबर तक चलने वाला है। जिसके वजह छात्र यूपी डीएलएड परीक्षा स्थगित होने मांग कर रहे थे। इसके आलावा अब माध्यमिक शिक्षा संघ भी छात्रों के समर्थन में आ चूका है।

UP Deled 1st & 3rd Semester Exam Postponed News

यूपी डीएलएड 1st और 3rd सेमेस्टर परीक्षा स्थगित होने की मांग काफी बढ़ती जा रही है। जिसकी मांग इतना ज्यादा बढ़ चुकी है। की यह मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक भी पंहुचा दी गई है। यूपी डीएलएड परीक्षा शुरू होने से पहले स्थगित होने के करार पर आ चूका है। किन्तु परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज इस पर पूरी तरह चुप्पी साझे हुआ है।

यूपी डीएलएड 1st और 3rd सेमेस्टर परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी सनमय की स्थिति बनी हुई है। फिलाल इस परीक्षा को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने वाले है। उनकी आगे क्या स्टेप लेना चाहिए। साथ में यह परीक्षा कब से शुरू होगा आइये डिटेल से जानते है।

UP Deled 1st & 3rd Semester Exam Date-Overview

आर्टिकल नाम UP Deled 1st & 3rd Semester Exam Postponed News
एग्जाम नाम यूपी डीएलएड 1st & 3rd सेमेस्टर
सेमेस्टर 1st & 3rd
एग्जाम डेट 1st Sem- 27,28,29 Oct, 3rd Sem- 30,31,03 Oct, 03 Nov
एडमिट कार्ड 1st Sem-24 Oct- 3rd Sem- 26 Oct
एग्जाम मोड ऑफलाइन
राज्य उत्तर प्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइट updeled.gov.in

UP Deled 1st & 3rd Semester Exam Latest News

यूपी डीएलएड 1st और 3rd सेमेस्टर परीक्षा छठ पूजा के दिन पड़ने से काफी छात्र नाखुश नजर है। जो इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे है। यूपी डीएलएड परीक्षा स्थगित होने की मांग जहां एक तरफ छात्र तो कर रहे है। वही दूसरी तरफ इसके समर्थक में माध्यमिक शिक्षा संघ के साथ डीएलएड मोर्चा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विशु यादव और बीजेपी पार्टी के अरविन्द राजभर भी इस परीक्षा को छठ पूजा की दिन स्थगित करने की मांग कर रहे है इनके द्वारा आश्वाशन दिया गया है। इस परीक्षा को स्थगित किया जाए इसकी मांग शासन से करने वाले है।

इसे भी पढ़े –

UP Deled 1st & 3rd Semester Exam Postponed News
UP Deled 1st & 3rd Semester Exam Postponed News

UP DElEd का 1st और 3rd सेमेस्टर परीक्षा कब होगा?

यूपी डीएलएड 1st और 3rd सेमेस्टर परीक्षा अक्टूबर महीने में शुरू होने जा रहा है। जिसका एडमिट कार्ड जारी हो चूका है। बता दे यूपी डीएलएड 1st सेमेस्टर परीक्षा 27 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जो 27,28 व 29 अक्टूबर तक कंडक्ट कराई जाएगी। वही दूसरी तरफ यूपी डीएलएड 3rd सेमेस्टर परीक्षा 30 अक्टूबर को शुरू हो रहा है। जिसे 30,31 अक्टूबर व 3 नवंबर तक कंडक्ट कराया जायेगा। कंडीडेट अपने स्कूल के सम्पर्क में रह सकते है, इस परीक्षा से जुडी हर अपडेट हम आप तक अवगत कराते रहेंगे।

UP D.El.Ed. 1st & 3rd Semester Admit Card Kab Aayega

यूपी डीएलएड 1st और 3rd सेमेस्टर परीक्षा 27 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो 3 नवंबर को समाप्त होगा, यूपी डीएलएड 1st सेमेस्टर और 3rd सेमेस्टर परीक्षा में भाग लेने वाले कंडीडेट को परीक्षा में भाग लेने से पहले एडमिट कार्ड पास लेना अनिवार्य होगा, बता दे विभाग के तरफ से 1st सेमेस्टर सभी कंडीडेट का एडमिट कार्ड 24 अक्टूबर 2025 को जारी होगा वही 3rd सेमेस्टर परीक्षा एडमिट कार्ड 26 अक्टूबर को मिलना शुरू हो जायेगा। कंडीडेट एडमिट कार्ड प्राप्त करने हेतु अपने कॉलेज में विजिट करे।

UP D.El.Ed. 1st & 3rd Semester Exam Schedule Shift-Wise परीक्षा का समय सारिणी पूरा विवरण देखे –

यूपी डीएलएड 1st 3rd सेमेस्टर परीक्षा 3 पालियो में कंडक्ट कराई जाएगी, 27 अक्टूबर की परीक्षा 2 पालियो में होगी बाकि परीक्षा 3 पालियो में आयोजित होने वाली है। जिसे निचे तालिका में देखे।

Exam Date विषय पाली 
27 अक्टूबर 2025
  • बाल विकास
  • शिक्षण अधिगम सिद्धांत
  • सुबह 10 से 12 बजे
  • दोपहर 1:30 से 3:30 बजे
28 अक्टूबर 2025
  • विज्ञान
  • गणित
  • सामाजिक विज्ञान
  • प्रथम पाली सुबह 10-11 बजे
  • द्वितीय पाली 11:30 से 12:30
  • तृतीय पाली दोपहर 2-3 बजे तक
29 अक्टूबर
  • हिंदी
  • संस्कृत/ उर्दू
  • कंप्यूटर
  • प्रथम पाली सुबह 10-11 बजे
  • द्वितीय पाली 11:30 से 12:30
  • तृतीय पाली दोपहर 2-3 बजे तक
30 अक्टूबर 2025 (3rd Sem)
  • शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध & नवाचार
  • समावेशी
  • सुबह 10 से 12 बजे
  • दोपहर 1:30 से 3:30 बजे
31 अक्टूबर व 3 नवंबर
  • विज्ञान
  • गणित
  • सामाजिक अध्यन
  • हिंदी
  • संस्कृत/ उर्दू
  • कंप्यूटर
  • प्रथम पाली सुबह 10-11 बजे
  • द्वितीय पाली 11:30 से 12:30
  • तृतीय पाली दोपहर 2-3 बजे तक

निष्कर्ष – इस लेख यूपी डीएलएड 1st 3rd सेमेस्टर परीक्षा को लेकर यहाँ लेटेस्ट अपडेट दी गई है। हलाकि परीक्षा अभी स्थगित नहीं हुई है। लेकिन भविष्य इसको लेकर जैसे भी अपडेट आती है सभी कंडीडेट को सूचित कर दिया जायेगा।

IMPORTANT LINK
Official Website Click Here
Admit Card Download Click Here
Koshalaprabaha Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top