UP Scholarship 2024-25 Registration Start: वर्ष 2024-25 में स्कालरशिप न पाने वाले छात्र ऐसे करे आवेदन, यहाँ देखे पूरा समय सारिणी

यूपी स्कालरशिप 2024-25 के लिए लाखो छात्रों ने आवेदन किया था। लेकिन किसी कारण के वजह से इन छात्रों के खाते में स्कालरशिप नहीं आ सकी थी जिसके वजह से इन्हे स्कालरशिप से वंचित होना पड़ा था। लेकिन शासन के तरफ से यूपी स्कालरशिप 2024-25 हेतु आवेदन करने के लिए एक बार फिर पोर्टल खोला जा रहा है। जिन भी स्टूडेंट को वर्ष 2024-25 में स्कालरशिप का लाभ नहीं मिला था, ऐसे सभी स्टूडेंट यूपी स्कालरशिप 2024-25 के लिए आवेदन कर सकते है। यूपी स्कालरशिप हेतु पिछले वर्ष स्कालरशिप से वंचित रखने वाले सभी कैटेगरी के स्टूडेंट चाहे वह जनरल के हो या फिर ओबीसी, या एससी, एसटी, माइनॉरिटी, सभी कैटेगरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू किया गया है,

UP Scholarship 2024-25 Registration Start

यूपी स्कालरशिप 2024-25 हेतु दुबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रहा है, जिसका समय सारिणी विभाग के तरफ से जारी कर दी गई है। कंडीडेट 27-31 अक्टूबर तक पिछले वर्ष के स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है। पूरा समय सारिणी इस लेख में दिया गया है। यूपी स्कालरशिप नए सत्र हेतु वर्तमान में आवेदन प्रक्रिया प्रचलित है, इसी बीच जिन छात्रों के खाते में वर्ष 2024-25 की स्कालरशिप नहीं आई थी ऐसे सभी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। कंडीडेट पिछले वर्ष की स्कालरशिप पाने के लिए यहाँ से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस लेख में बताई जा रही है। साथ में स्कालरशिप समय सारिणी भी यहाँ चेक कर सकते है।

UP Scholarship 2024-25-Highlight

डिपार्टमेंट
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली
स्कालरशिप यूपी स्कालरशिप
कक्षा 9th -12th UG,PG
रजिस्ट्रेशन डेट 27-31 अक्टूबर 2025
रजिस्ट्रेशन मोड ऑनलाइन
वर्ष 2024-25
राज्य उत्तर प्रदेश
कैटेगरी स्कालरशिप
ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in

UP Scholarship 2024-25 Eligibility Criteria : कौन से विद्यार्थी यूपी स्कालरशिप 2024-25 के लिए आवेदन कर सकते है ?

यूपी स्कालरशिप 2024-25 से वंचित छात्रों के लिए पोर्टल खोला जा रहा है जाने इसके लिए आवेदन करने की पात्रता क्या निर्धारित की गई है।

  • 2024-25 में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए पोर्टल खोला जा रहा है।
  • यदि आपने वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन किया था और किसी कारण के वजह से आपको स्कालरशिप नहीं मिली थी, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।
  • जिनका डाटा अग्रसारित नहीं किया गया हो, जिनका शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयो द्वारा मास्टर डाटा लॉक नहीं किया गया था। जिनकी पाठ्यक्रम और उनकी फीस लॉक नहीं हो पाई थी, ट्रांजेक्शन फेल्ड,  रिजल्ट नॉट डिक्लेअर, आदि समस्या के वजह से स्कालरशिप न पाने वाले कंडीडेट फॉर्म फील कर सकते है।

UP Scholarship 2024-25 Registration Date: छूटे छात्रों के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि 

यूपी स्कालरशिप 2024-25 आवेदन करने के लिए पोर्टल खोला जा रहा है। जो भी छात्र स्कालरशिप पाने से वंचित रह गए थे। सभी कंडीडेट अपना आवेदन 27-31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। इससे पहले 10-14 अक्टूबर तक सभी शिक्षण संस्थान के तरफ से मास्टर डाटा लॉक करने की प्रक्रिया प्रारम्भ रहेगी। फिर आवेदन करने हेतु 27 अक्टूबर को पोर्टल खोला जायेगा, छात्र अपना आवेदन 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे।

इसे भी पढ़े –

UP Scholarship 2024-25 Registration Start
UP Scholarship 2024-25 Registration Start

UP Scholarship 2024-25 Important Date: पिछले वर्ष हेतु आवेदन करने की पूरी समय सारिणी

यूपी स्कालरशिप हेतु आवेदन करने नई समय सारिणी देखें।

प्रक्रिया  डेट 
शिक्षण संस्थान द्वारा मास्टर डेटा लॉक किया जाना 1014 अक्टूबर 2025
मास्टर डाटा का सत्यापन 26 अक्टूबर 2025
आवेदन करने की तिथि 27-31 अक्टूबर 2025
प्रिंट आउट कॉलेज में जमा करने की तिथि 01 नवंबर 2025
स्कालरशिप करेक्शन डेट 08-11 नवंबर 2025
संस्थान द्वारा अग्रसारित करने की तिथि 11 नवंबर 2025
विभागीय अधिकारियो द्वारा डिजिटल सिग्नेचर लॉगिन करने की तिथि 25 नवंबर 2025
स्कॉलरशिप भेजे जाने की तिथि 28 नवंबर 2025

UP Scholarship 2024-25 Registration Important Document : पिछले वर्ष की स्कालरशिप फॉर्म भरने हेतु जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड।
  • 10वीं 12वीं UG PG कोर्स की मार्कशीट पिछले कक्षा की।
  • आय, जाति, निवास
  • बैंक खाता।
  •  पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर आदि।

UP Scholarship 2024-25 Registration कैसे करे ?

यूपी स्कालरशिप आवेदन करने के लिए कंडीडेट इन स्टेप का पालन कर सकते है।

  • यूपी स्कालरशिप आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर विजिट करे।
  • स्टूडेंट कार्नर पर क्लिक करते हुए लॉगिन फ्रेश या लॉगिन रिन्यूअल का चयन करके कोर्स कक्षा का चयन करे।
  • लॉगिन डिटेल फील करे सबमिट बटन पर क्लिक करके लॉगिन हो जाये।
  • लॉगिन होने के बाद छात्रवृति आवेदन करे पर क्लिक करे।
  • छात्र 10वीं का प्राप्तांक, और पूर्णाक, अन्य डिटेल फील करके कैप्चा फील करके सबमिट पर क्लिक करे।
  • लॉगिन पेज में आये, यदि फॉर्म में किसी प्रकार की गलती है तो संशोधित पर क्लिक करके सही कर सकेंगे
  • आयु एवं जाति प्रमाणीकरण पर क्लिक करे, यहाँ अपना आय प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करे, व आय प्रमाण पत्र क्रमांक दर्ज कर सकते है, कैप्चा को भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  •  आवेदन पूर्ण होने के बाद फॉर्म का प्रिंट निकाल कर कॉलेज में जमा करदे।

UP Scholarship 2024-25 Registration Start FAQ’S

Q.1 यूपी स्कालरशिप पिछले वर्ष का आवेदन कब शुरू होगा ?

Ans- 27-31 अक्टूबर तक

Q.2 UP स्कालरशिप 2024-25 रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर विजिट करे।

IMPORTANT LINK
नया आवेदन डायरेक्ट लिंक  Click Here 
फ्रेश लॉगिन (प्री मैट्रिक स्टूडेंट) Click Here
फ्रेश लॉगिन (पोस्ट मैट्रिक स्टूडेंट) Click Here
Fresh Other Then Intermidiate (Link Activate Soon) Click Here
रिन्यूअल लॉगिन (प्री मैट्रिक स्टूडेंट) Click Here
रिन्यूअल लॉगिन (पोस्ट, मैट्रिक स्टूडेंट) Click Here
रिन्यूअल लॉगिन (पोस्ट मैट्रिक Other Then Intermidiate) Click Here
Koshala Prabaha Click Here
Official website  Click Here

 

2 thoughts on “UP Scholarship 2024-25 Registration Start: वर्ष 2024-25 में स्कालरशिप न पाने वाले छात्र ऐसे करे आवेदन, यहाँ देखे पूरा समय सारिणी”

  1. Pingback: BSPHCL Technician Grade 3 Waiting List: खुशखबरी टेक्नीशियन ग्रेड 3 वेटिंग लिस्ट इस दिन, जाने किसे मिलेगा सिलेक्शन ? -

  2. Pingback: UP Free Tablet Distribution Start : यूपी फ्री टैबलेट इन कॉलेज में हुआ शुरु देखें लिस्ट में नाम -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top