Majhi Ladki Bahin Yojana 15th Installment Date: खुशखबरी सभी बहीण को दिवाली का तोहफा, 3000 हजार रूपये इस दिन जारी

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली सभी महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ चुकी है। और अब सभी माझी लाडकी बहीण को दिवाली का तोहफा मिल सकता है राज्य सरकार सभी बहीण के खाते में 3000 हजार रूपये की धनराशि भेज सकती है। जैसा की आपको पता होगा अभी हालही में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन करने वाली सभी बहीण के खाते में 1500 रूपये की धनराशि भेजी गई थी, और यह क़िस्त अगस्त महीने की सितम्बर में भेजी गई थी। ऐसे में सभी बहीण के खाते में सितम्बर और अक्टूबर महीने की क़िस्त अभी भेजी जानी है। जिसे लेकर महत्वपूर्ण अपडेट इस लेख में पढ़े।

Majhi Ladki Bahin Yojana 15th Installment Date

माझी लाडकी बहीण योजना 15वीं क़िस्त की धनराशि सितम्बर महीने की क़िस्त है। लेकिन सरकार द्वारा अगस्त महीने की ही क़िस्त सितम्बर महीने में भेजी गई है। और सितम्बर महीना लगभग समाप्त होने आ चूका है। जिसके वजह से 15 क़िस्त का पेमेंट अक्टूबर महीने में भेजा जायेगा। जबकि अक्टूबर महीने में ही दिवाली का त्यौहार पड़ रहा है। इस वजह से सभी बहीण को सितम्बर और अक्टूबर महीने क़िस्त एक साथ दिवाली के मौके पर मिल सकता है, हलाकि सरकार के तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुआ है, लेकिन सरकार पास पूरा विकल्प है, सभी बहीण को उनके हक़ का 3000 रूपये भेजा जाये। लाड़ली बहीण 15वीं क़िस्त कब आएगी,

Majhi Ladki Bahin Yojana 15th Kist Date-Overview

स्कीम नाम मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना
क़िस्त नंबर 15th क़िस्त
टोटल क़िस्त 14 क़िस्त अगस्त तक
15th क़िस्त डेट अक्टूबर (Expected)
पेमेंट मोड डीबीटी
राज्य महाराष्ट्र
केटेगरी सरकारी योजना
ऑफिसियल वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in

Majhi Ladki Bahin Yojana Latest News: नई अपडेट 

माझी लाडकी बहीण योजना के लिए हालही में ई केवाईसी प्रक्रिया शुरू किया गया है। जितनी भी महिलाये इस योजना का लाभ पाना जारी रखना चाहती है वह जल्द से जल्द से अपना ई केवाईसी पूरा कर सकती है। ई केवाईसी पूरा करने के बाद उन्हें इस योजना का पेमेंट अवश्य मिलता रहेगा, अन्यथा आने वाली 15 क़िस्त की राशि से वंचित भी होना पड़ सकता है। और यदि आपको ई केवाईसी करते समय किसी प्रकार की समस्या हो रही है। तो कुछ समय प्रतीक्षा करके करे। अन्यथा अपने ग्राम पंचायत वार्ड में संपर्क करे।

इसे भी पढ़े –

Majhi Ladki Bahin Yojana 15th Installment Date
Majhi Ladki Bahin Yojana 15th Installment Date

Majhi Ladki Bahin Yojana 15th Installment Kab Aayegi

माझी लाडकी बहीण योजना की 15वीं क़िस्त पेमेंट भेजने की कोई आधिकारिक घोषणा भले ही अभी तक नहीं किया गया हो, लेकिन इतना साफ है, इस योजना का पेमेंट दिवाली से पहले भेजा जायेगा। जिसकी पूरी तैयारी राज्य सरकार कर रही है। और आपको पता होगा दिवाली का पर्व 20 अक्टूबर को पड़ रहा है। जिस वजह से कयास लगाए जा रहे है। माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट 15 अक्टूबर तक भेजी जा सकती है। लाभार्थी ध्यान दे अभी तक पेमेंट भेजने की कोई आधिकारिक घोषणा भले ही नहीं किया गया है। लेकिन जैसे ही पेमेंट भेजने या कोई अन्य अपडेट इस योजना से समबन्धित प्राप्त होती है कोशला प्रबाहा आपको सबसे पहले सूचित करेगी।

माझी लाडकी बहिण योजना 15वीं क़िस्त 3000 हजार रूपये की क्या है पूरी अपडेट –

जैसा की आपको पता होगा माझी लाडकी बहीण योजना की अभी दो किस्तों का पेमेंट आना बाकि है। पहला सितम्बर और दूसरा अक्टूबर जानकारी के लिए बता दे अक्टूबर महीने में ही 15वीं क़िस्त का पेमेंट आने का अनुमान है, और अक्टूबर महीने में ही दिवाली का त्यौहार भी पड़ रहा है। जिस वजह से सरकार सितम्बर और अक्टूबर महीने की क़िस्त एक साथ में भेजकर सभी बहीण को तोहफा दे सकती है। किन्तु सभी बहीण को अवगत करा दूँ अभी पेमेंट देने की कोई तिथि आधिकारिक तौर से नहीं की गई है। इसके सम्बन्ध में जैसे ही कोई अपडेट आती है। हमारे द्वारा सबसे पहले सूचित किया जायेगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana अंतिम 5 किस्ते कब कब भेजी गई 

माझी लाडकी बहीण योजना की अंतिम 5 किस्तों का पेमेंट किस किस डेट में भेजी गई है। पूरा विवरण चेक करे।

क़िस्त नंबर  पेमेंट डेट 
14th इन्सटॉलमेंट डेट 11 सितम्बर 2025
13th इन्सटॉलमेंट डेट 06 अगस्त 2025
12th इन्सटॉलमेंट डेट 07 जुलाई 2025
11th इन्सटॉलमेंट डेट 05 जून 2025
10th इन्सटॉलमेंट 03 अप्रैल 2025

Majhi Ladki Bahin Yojana 15th Installment Payment Status कैसे करे 

माझी लाडकी बहीण 15वीं क़िस्त का पेमेंट रिसीव हुआ है, या नहीं पेमेंट स्टेटस के माध्यम से ऐसे कर सकते है। चेक।

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट pfms.nic.in पर आये.
  • क्नोव योर पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करे।
  • बैंक का नाम अकॉउंट नंबर कन्फर्म अकॉउंट नंबर आदि डिटेल भरे।
  • वर्ड वेरिफिकेशन कोड भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करे।
  • ओटीपी को फील करके सबमिट कर दें.
  • पेमेंट स्टेटस आ जायेगा, जिसमे अपने पेमेंट की जाँच कर सकते है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 15th Installment Date FAQ’S

Q.1 माझी लाडकी बहीण 15वीं क़िस्त कब आएगी ?

Ans- माझी लाडकी बहीण 11वीं क़िस्त 15 अक्टूबर से पहले आ सकती है।

Q.2 माझी लाडकी बहिण योजना 15th क़िस्त कैसे चेक करे।

Ans- ऑफिसियल वेबसाइट PFMS पर विजिट करे।

IMPORTANT LINK
माझी लाडकी बहीण e-kyc लिंक  Click Here
पेमेंट स्टेटस लिंक  Click Here
Koshalaprabaha Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here

1 thought on “Majhi Ladki Bahin Yojana 15th Installment Date: खुशखबरी सभी बहीण को दिवाली का तोहफा, 3000 हजार रूपये इस दिन जारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top