Majhi Ladki Bahin Yojana 14th Installment Out: अभी अभी भेजी गई सभी बहीण के खाते में 1500 लाइव चेक पेमेंट स्टेटस

माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार हर महीने सभी बहीण के खाते में 1500 रूपये की राशि ट्रांसफर की जाती और यह राशि 12 सितम्बर से सभी महिलाओं के खाते में भेजी जानी शुरू कर दी गई है। तो ऐसे में जिन महिलाओं को अभी तक 14वीं क़िस्त का पेमेंट नहीं मिला है।

इन सभी के खाते में आने वाले दिनों में महाराष्ट्र सरकार 1500 रूपये की राशि भेजने वाली है। और इसमें काफी महिलाये ऐसी भी है जिन्हे माझी लाडकी बहीण योजना का 3000 हजार रूपये भी भेजी जाएगी। सभी बहने अपने 14 क़िस्त का पेमेंट स्टेटस यहाँ से चेक कर सकती है। जिससे उन्हें पता चल सके उनके खाते में 14वीं क़िस्त या अन्य क़िस्त का पेमेंट प्राप्त हुए है या फिर नहीं।

Majhi Ladki Bahin Yojana 14th Installment Out

जी हाँ माझी लाडकी बहीण योजना 14वीं क़िस्त का पेमेंट सभी बहीण के खाते में लगातार भेजा जा रहा है। और जिन भी बहीण की अभी तक 14 वीं क़िस्त का पेमेंट नहीं मिला है। उनकी इसका भुगतान अगले 3-4 दिनों के अंदर कर दिया जायेगा।माझी लाडकी बहीण योजना के तहत प्रदेश के लागग 2.48 करोड़ महिलाओं ने आवेदन किया था जिन्हे सरकार हर महीने 1500 रूपये देने का वादा किया था लेकिन सरकार अपने कहे मुताबित राशि देने से चूक कर रही है। दरअसल आपको बता दें अगस्त महीना समाप्त हो चूका है। इसके बावजूद अभी भी लाखो में बहीण ऐसी है जिन्हे अगस्त का महीने का पेमेंट रिसीव नहीं हुआ है।

Majhi Ladki Bahin 14th Installment Date-Overview

आर्टिकल Majhi Ladki Bahin 14th Installment Out
स्कीम मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना
सहायता राशि 1500/-
क़िस्त संख्या 14वीं
14 क़िस्त डेट 12 सितम्बर से 15 सितम्बर तक
पेमेंट मोड डीबीटी मोड
पेमेंट चेक मोड ऑनलाइन
राज्य महाराष्ट्र
ऑफिसियल वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in

Majhi Ladki Bahin 14th Installment Latest Update : ताजा अपडेट

माझी लाडकी बहीण योजना की 14वीं क़िस्त को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है। जैसा की आपको पता होगा 14वीं इन्सटॉलमेंट को अगस्त महीने में भेजा जाना था। लेकिन अगस्त महीना समाप्त होने के बाद अभी भी लाखो में महिलाये ऐसी होंगी जिन्हे अगस्त महीने की 14वीं इन्सटॉलमेंट प्राप्त नहीं हुई है। तो ऐसे में हालही में अदिति तटकरे द्वारा एक्स पर ट्वीट करके यह जानकारी दी गई, 12 सितम्बर से 344.30 करोड़ रूपये सभी पात्र महिलाओं के खाते में भेजी गई है। और अन्य बची महिलाओं के खाते में जल्द ही इस योजना का पेमेंट प्राप्त हो जायेगा।

इसे भी पढ़े –

इन माझी लाडकी बहीण को भेजी जाएगी 3000 रूपये 

माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट वैसे तो 1500 रूपये भेजा जाता है। लेकिन इस बार कई महिलाओं के खाते में 3000 हजार रूपये भेजे जायेगे। दरअसल आपके जानकारी के लिए बता दे। माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट काफी बहनो को 12-13 क़िस्त का पेमेंट नहीं मिला था, तो ऐसी सभी महिलाओं को राज्य सरकार के तरफ से मांग पत्र जारी करके सूचित किया गया जिन महिलाओं को 12वीं 13वीं  क़िस्त की राशि नहीं मिली है इन महिलाओं का तुरंत सत्यापन करते हुए रुकी हुई धनराशि भेजी जाये।

माझी लाडकी बहीण योजना मांग पत्र में जारी जरुरी निर्देश – 

माझी लाडकी बहीण योजना की धनराशि हर महीने सभी पात्र बहीण के खाते में भेजी जाती है। लेकिन काफी बहीण ऐसी है जिन्हे इस योजना का पेमेंट नहीं मिल पा रहा है। तो ऐसे सभी बहीण के लिए मांग पत्र में जरुरी निर्देश जारी किये गए है, जिसे अवश्य पढ़े –

  1. माझी लाडकी बहीण योजना के तहत जिन महिलाओं को 12वीं 13वीं क़िस्त प्राप्त नहीं हुई है ऐसी सभी महिलाओं का सत्यापन किया जायेगा, और तुरंत रुका पेमेंट भेजा जाए।
  2. परिवार में केवल 2 महिलाओं को ही इस योजना का पेमेंट मिलना आवश्यक है, (महिला विवाहित अविवाहित किसी प्रकार की हो)
  3. इसके आलावा 2100 रूपये महीना जल्द भेजे जाने के निर्देश दिए गए है

Majhi Ladki Bahin 14th Installment Kab Aayega

माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट भेजे जाने के सम्बन्ध में अदिति सुनील तटकरे की एक्स अकाउंट पर ट्वीट करके यह जानकारी दी गई सभी बहीण को अगस्त महीने का पेमेंट 12 सितम्बर से प्रारम्भ कर दिया गया है। और यह राशि 15 सितम्बर तक सभी पात्र बहीण के खाते में भेज दी जाएगी। सभी बहीण यहाँ से अपने पेमेंट की जाँच कर सकती। पेमेंट चेक करने की पूरी प्रक्रिया निचे विस्तार पूर्वक बताई गई है।

Majhi Ladki Bahin 14th Installment पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे?

माझी लाडकी बहीण का पेमेंट नए तरीके से ऐसे करे चेक

  • सभी बहीण पेमेंट जाँच के लिए ऑफिसियल वेबसाइट pfms.nic.in पर आये।
  • डीबीटी स्टेटस ट्रैकर लिंक पर क्लिक करे।
  • यहाँ केटेगरी का चयन करे Any Other External System 
  • बेनेफिशरी आईडी में रजिस्ट्रेशन नंबर व् अन्य जानकारी फील करे।
  • कैप्चा फील करे और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • पेमेंट स्टेटस आ जायेगा, जिसमे अपने पेमेंट की जाँच कर सकते है।

Majhi Ladki Bahin 14th Installment Out FAQ’S 

Q.1 माझी लाडकी बहीण योजना 14 इन्सटॉलमेंट कब आएगी ?

Ans- माझी लाडकी बहीण योजना 14 इन्सटॉलमेंट 12 सितम्बर से 15 सितम्बर तक सबकी आ जाएगी।

Q.2 Majhi Ladki Bahin Yojana 14th Installment पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे।

Ans- पेमेंट स्टेटस pfms.nic.in पर डीबीटी ट्रैकर पर क्लिक करके चेक करे

IMPORTANT LINK
पेमेंट स्टेटस लिंक  Click Here
Koshalaprabaha Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

1 thought on “Majhi Ladki Bahin Yojana 14th Installment Out: अभी अभी भेजी गई सभी बहीण के खाते में 1500 लाइव चेक पेमेंट स्टेटस”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top