UP Free Tablet New List 2025: यूपी फ्री टैबलेट नई सूचि में देखें अपना नाम, कॉलेज वाइज पीडीऍफ़ जारी

उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से फ्री टैबलेट स्मार्टफोन वितरण हेतु सभी जिलों में टैबलेट की खेफ को भेजी जा रही है, जिनका वितरण कॉलेज के माध्यम से किया जाना है। और यह टैबलेट उन्ही को मिलेगा जिनका नाम लिस्ट में होगा। यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का वितरण 2021 से लगातार किया जा रहा है

पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तरफ से इसका वितरण इकाना स्टेडियम किया गया था। फिर इसके बाद सभी कॉलेजों के माध्यम से इसका वितरण शुरू किया गया, वर्ष 2025 से पहले सभी पात्र छात्रों को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाते थे। लेकिन वर्ष 2025 में केवल 25 लाख टैबलेट के लिए ही मंजूरी प्राप्त हुई है, और इस वर्ष केवल टैबलेट ही मिलने के अनुमान है।

UP Free Tablet New List 2025

यूपी फ्री टैबलेट नई सूचि में नाम सभी कंडीडेट को देखना चाहिए। कॉलेज वाइज सभी कॉलेजों की लिस्ट पीडीऍफ़ निचे उपलब्ध है। लिस्ट पीडीऍफ़ में नाम होने वाले कंडीडेट को फ्री टैबलेट का बेनिफिट दिया जायेगा। जानकारी के लिए बता यूपी में फ्री टैबलेट का वितरण कॉलेजों के माध्यम से किया जा रहा है और जिन कॉलेज में इसके वितरण किये जाते है। उन कॉलेज के माध्यम से एक नोटिस जारी करके सभी छात्रों को सूचित की जाती है। तो हालही में कौन कौन से कॉलेजों में यूपी फ्री टैबलेट का वितरण किया गया है। और भविष्य में कौन से कॉलेजों में इसका वितरण किया जायेगा। पूरी अपडेट इस लेख में जाने।

UP Free Tablet List Pdf 2025-Overview

आर्टिकल नाम UP Free Tablet New List 2025
योजना नाम स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना
लिस्ट स्टेटस जारी
डाउनलोड मोड ऑनलाइन
कुल टैबलेट की प्राप्त मंजूरी  25 लाख (2025 के लिए)
राज्य उत्तरप्रदेश
वर्ष 2025
ऑफिसियल वेबसाइट digishakti.up.gov.in

यूपी फ्री टैबलेट योजना लेटेस्ट अपडेट- (Latest Update)

यूपी फ्री टैबलेट योजना का वितरण सभी कॉलेज द्वारा किया जा रहा है। लेकिन हालही में कई कॉलेज के द्वारा यह नोटिस जारी करके सूचित किया गया है की छात्र फ्री टैबलेट लेने के लिए  कॉलेज में नहीं पहुंच रहे है। और यदि छात्र टैबलेट लेने समय सिमा पर कॉलेज नहीं पहुंचते है। तो उनके नाम से जारी फ्री टैबलेट को जिला प्रशासन को वापस कर दिया जायेगा। छात्र फ्री टैबलेट प्राप्त करने हेतु अपने कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट नजर बनाये रखे। या फिर अपने कॉलेज के सम्पर्क में रहे है, अन्यथा आपको टैबलेट से वंचित भी होना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़े –

UP Free Tablet New List 2025
UP Free Tablet New List 2025

इन कॉलेजों में हुआ है यूपी फ्री टैबलेट का वितरण

जैसा की हमने पहले ही बताया है, यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का वितरण कॉलेजों के माध्यम से लगातार हो रहा है। और हालही में कई कॉलेजों में फ्री टैबलेट का वितरण किया गया है। जिनका नाम निचे सूचि में संलग्न है।

1. श्री वार्ष्णेय कॉलेज अलीगढ
2. G.D बिनानी पीजी कॉलेज
3. श्री हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज
4. लखनऊ विश्वविद्यालय 
5. सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु
6. धर्म समाज कॉलेज अलीगढ
7. बरेली कॉलेज बरेली
8. गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय
9. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय
10 B.N कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग

यूपी फ्री टैबलेट लेने हेतु कॉलेज में ले जाने होंगे यह जरुरी दस्तावेज –

यूपी फ्री टैबलेट प्राप्त करने के लिए सभी कंडीडेट को कॉलेज में यह जरुरी डॉक्यूमेंट अवश्य ले जाने होंगे अन्यथा यूपी फ्री टैबलेट नहीं प्राप्त कर सकेंगे।

  • कॉलेज द्वारा जारी परिचय पत्र।
  • आधार कार्ड का मूल प्रति।
  • स्व प्रमणित छायाप्रति।
  • प्रथम सेकंड सेमेस्टर का अंकपत्र।

यूपी फ्री टैबलेट प्राप्त करने के लिए यह जरुरी काम करे –

काफी कंडीडेट ऐसे भी होंगे जिन्हे फ्री टेबलेट नहीं मिला होगा ऐसे में इन छात्रों को फ्री टेबलेट पाने हेतु इन महत्वपूर्ण चीजों को अवश्य चेक करना चाहिए।

  • कंडीडेट सबसे पहले डीजीशक्ति पोर्टल से अपना ई केवाईसी पूरा करे।
  • अगर पहले से ई केवाईसी कर चुके है तो ई केवाईसी स्टेटस चेक करे, वेरीफाई है की नहीं।
  • लिस्ट में नाम चेक करे और यदि लिस्ट में नाम है तो अपने कॉलेज में टैबलेट वितरण तिथि का इंतजार करे।
  • फ्री टैबलेट कॉलेज द्वारा वितरित किये जायेगे, तो ऐसे में अपने कॉलेज के सम्पर्क में रहना अत्यंत जरुरी है।

UP Free Tablet New List 2025 Download कैसे करे।

फ्री टैबलेट लिस्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया।

  • ऑफिसियल वेबसाइट digishakti.up.gov.in पर विजिट करे।
  • निचे लॉगिन डिटेल में संस्थान का चयन करे।
  • यूजर टाइप डिटेल में यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट, आदि सलेक्ट करे।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करे।
  • कैप्चा भरकर साइन इन पर क्लिक करे।
  • लॉगिन होने के बाद लिस्ट वाले सेक्शन से लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है और अपना नाम चेक कर सकते है। 

Note- ऑनलाइन लिस्ट पीडीऍफ़ में नाम चेक करने हेतु यूजर आईडी पासवर्ड होना चाहिए, अन्यथा कॉलेज से सम्पर्क करे।

UP Free Tablet Yojana List Pdf Download 2025

यूपी फ्री टैबलेट की नई सूचि कॉलेज वाइज निचे चेक कर सकते है –

कॉलेज नाम/ यूनिवर्सिटी नाम  पीडीऍफ़ लिस्ट 
श्री वार्ष्णेय कॉलेज अलीगढ टैबलेट सूचि
Download
धर्म समाज कॉलेज अलीगढ टैबलेट लिस्ट पीडीऍफ़  Download
G.D बिनानी पीजी कॉलेज मिर्ज़ापुर टैबलेट लिस्ट पीडीऍफ़   Download
बरेली कॉलेज बरेली टैबलेट लिस्ट पीडीऍफ़  Download
श्री हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज वाराणसी टैबलेट लिस्ट पीडीऍफ़  Download
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय टैबलेट लिस्ट पीडीऍफ़    Download
लखनऊ विश्वविद्यालय टैबलेट लिस्ट पीडीऍफ़  Download
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय लिस्ट पीडीऍफ़ Download
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु टैबलेट लिस्ट पीडीऍफ़   Download
E-kyc स्टेटस लिंक  Click Here
Koshalaprabah Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here

UP Free Tablet New List 2025 FAQ’S

Q.1 यूपी फ्री टैबलेट कब मिलेगा ?

Ans- यूपी फ्री टैबलेट 2025 तक लगातार मिलेगा।

Q.2 UP Free Tablet New List 2025 कैसे चेक करे ?

Ans- ऑफिसियल वेबसाइट digishakti.up.gov.in पर करे।

5 thoughts on “UP Free Tablet New List 2025: यूपी फ्री टैबलेट नई सूचि में देखें अपना नाम, कॉलेज वाइज पीडीऍफ़ जारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top